रायसेन में रूह कंपा देने वाला मामला : साइकिल चलाते वक्त छत से गिरी बच्ची, लोहे का सरिया गले के आर-पार

Published : May 05, 2022, 10:22 AM IST
रायसेन में रूह कंपा देने वाला मामला : साइकिल चलाते वक्त छत से गिरी बच्ची, लोहे का सरिया गले के आर-पार

सार

प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची के गले में अभी भी करीब सवा फीट का सरिया बचा है। उसे एंबुलेंस की मदद से एम्स भेज दिया गया है। वहां ऑपरेशन के जरिए उसे बचाया जाएगा। अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

रायसेन : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर की रहने वाली एक 10 साल की लड़की छत से गिर गई और वहां रखा सरिया उसके गले के आरपास हो गया। जैसे ही बच्ची के गले में रॉड घुसी वह तड़प उठी। उसकी चीख सुन माता-पिता और आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उनके होश उड़ गए।  किसी तरह डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी गई। डॉक्टरों की टीम वहां पहुंची और सरिया को कटर से काटकर प्राथमिक इलाज के बाद उसे भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया। 

छत से गिरी बच्ची और सरिया आर-पार
जानकारी के मुताबिक गोपाल राय की 10 साल की बेटी अंजली बुधवार शाम सात बजे छत पर साइकिल चला रही थी कि तभी वह नीचे गिर गई। छत से करीब 10 से 12 फीट नीचे वह सीधे गैलरी में गिरी और वहां रखा लोहे का सरिया उसके गले को चीरता उस पार हो गया। बताया जा रहा है कि गैलरी में दीवार के बाहर लोहे का करीब डेढ़ फीट सरिया निकला हुआ था और यही उसके गले में जा धंसा।

जिसने भी देखा, उसके होश उड़े
बच्ची जैसे ही नीचे गिरी वह चीख पड़ी। आवाज सुन परिवार और आसपास के लोग वहां पहुंच गए। बेटी को तड़पता देख सभी के हाथ-पांव फूल गए। उसकी तड़प देख किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि उशकी मदद कैसे की जाए। तभी वहां मौजूद किसी ने डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में एक टीम वहां पहुंच गई और बेटी के गले से कटर के जरिए सरिया काटा और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इस दौरान हर किसी का कलेजा बैठा हुआ था।

इसे भी पढ़ें-दिल को छूकर निकली मौत! सीने के आरपार हुआ 6 फीट लोहे का एंगल, हिम्मत देख दंग रह गए डॉक्टर

इसे भी पढ़ें-स्पीड से जा रही थी कार, अचानक दो बंदर लड़ते हुए कार पर कूद पड़े, रेलिंग का सरिया हुआ कार के आरपार

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश