इस महिला ने घूंघट की आड़ में किया ऐसा कारनामा, हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवााब

Published : Sep 03, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : Sep 03, 2022, 02:08 PM IST
 इस महिला ने घूंघट की आड़ में किया ऐसा कारनामा, हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवााब

सार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की एक पंचायत चुनाव से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक विनीता नाम की महिला ने जालसाजी करके अनीता बनकर सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत भी गईं। घूंघट की आड़ में शपथ लेने वाली महिला को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण-पत्र भी दे दिया।

राजगढ़ (मध्य प्रदेश). देश में आज भी ऐसी कई जगह हैं जहां महिलाएं पुरुषों के सामने लंबा घूंघट डालती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक महिला ने घूंघट की आड़ में ऐसा कारनामा कर दिया जिसे कलेक्टर क्या हाईकोर्ट भी हैरान है। प्रदेश में बीते महीने में पंचायत के चुनाव संपन्न हुए हैं। जहां इस महिला ने जालसाजी करके दूसरे महिला के नाम पर पर न केवल सरपंच पद का चुनाव जीता बल्कि उसने कई अफसरों के सामने घूंघट डालकर शपथ भी ली। इतना ही नहीं जिले के अधिकारियों से प्रमाण पत्र भी ले लिया।

जानिए कैसे उजागर हुआ है अजब-गजब मामला
दरअसल, यह अजब-गजब मामला राजगढ़ जिले की भीलखेड़ा पंचायत का है। जहां  विनीता नाम की महिला ने जालसाजी करके अनीता बनकर सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत भी गईं। लेकिन हद तो जब हो गई तब इस फर्जी महिला को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण-पत्र भी दे दिया और उसने घूंघट की आड़ में शपथ भी ले ली। लेकिन मामला तब उजागर हुआ, जब पंचायत में सरपंच पद का चुनाव हारने वाले प्रत्याशी ने इस कांड का खुलासा करते हुए हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की।

हाईकोर्ट ने कलेक्टर से पूछा-इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हुई
बता दें कि हाल ही में इस जालसाजी केस पर युवक द्वारा लगाई याचिक पर इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग और कलेक्टर को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा है। इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर ने इस पर एक्शन लेने का आदेश जारी करते हुए कलेक्टर से पूछा है कि आखिर इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो गई। इसका जवाब दीजिए। साथ ही 13 सिंतबर पर इस पर द्वारा सुनवाई करने को कहा गया है।

जानिए कौन है ये शातिर घूंघट वाली महिला
दूसरे के नाम पर सरपंच का चुनाव जीतने वाली इस महिला ने 15 साल से पहले अपने पति सत्यनारायण से तलाक ले चुकी है। अनीत ने तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली और वह सालों से अपनी ससुराल राजस्थान में रह रही है। वहीं सतनारायण ने विनीता से दूसरी शादी की है। अनीता ने इसी विनिता यानि अपने पहले पति की दूसरी पत्नी विनीता के नाम पर सरपंच का चुनाव लड़ा है। महिला के साथ ही चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं कि अनीता की पंचायत की वोटर आईडी काफी पुरानी है और चुनाव लड़ने वाली विनीता की शादी को 10 साल के लगभग हुए हैं। इस तरह पंचायत की मतदाता सूची में 20 साल पहले विनीता का नाम कैसे आ सकता है?, जिसे लेकर कोर्ट ने भी जवाब मांगा है।

इसे भी पढ़ें-  ह्रदय विदारक तस्वीर: बेटे को सीने से चिपकाए अस्पताल के बाहर रोती रही मां, मौत हो गई-नहीं मिला इलाज

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले