टॉयलेट साफ करते दिखे BJP सांसद, ग्लव्स-ब्रश नहीं मिला तो हाथ से कर दी सफाई...Video हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा का टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने अपने हाथ से एक गर्ल्स स्कूल की टॉयलेट की गंदगी देख सफाई कर डाली। 

रीवा. मध्य प्रदेश रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा अपने अनोखे अंदाज और लीग से हटकर काम के चलते सुर्खियों बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो हैरान करने वाला है। जिस देख कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कमेंट्स करते हुए निशाना साध रहे हैं। दरअसल, सांसद महोदय इस वीडियो में एक गंदे टॉयलेट को साफ करते नजर आ रहे हैं। 

टॉयलेट गंदा देख खुद करने लगे सफाई
दरअसल. सांसद जनार्दन मिश्रा गुरूवार को अपने रीवा जिले के मऊगंज में स्थित खटखरी एक स्कूल में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा था। कार्यक्रम होने के बाद सांसद अचानक स्कूल की टॉयलेट का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान उनको इन टॉयलेट में गंदगी नजर आई। पहले तो उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके बाद वह खुद  उसकी सफाई हाथ से करने लगे। 

Latest Videos

पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज को वीडियो में किया टैग
बता दें कि टॉयलेट की सफाई करने के 45 सेकंड के इस वीडियो जनार्दन मिश्रा खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है।  उन्होंने इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा को टैग करते हुए वीडियो ट्वीट किया है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं सांसद
आपको बता दें रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा इससे पहले भी शौचालयों की सफाई और मलिन बस्तियों में स्वयं फावड़ा लेकर नालों की सफाई करते नजर आ चुके हैं। वह सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं। 2014 में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। जिसके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 

कौन हैं सांसद जनार्दन..जिनकी तारीफ कर चुके हैं मोदी
सांसद मिश्रा ने अपने लोकसभा क्षेत्र रीवा में स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने का काम किया है। उनके काम की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। 2019 में रीवा के आईएएस नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जिंदा गाड़ने की धमकी देकर चर्चा में आए थे। वह कोरोना काल में लोगों की मदद करते हुए भी नजर आए थे। इतना ही नहीं उन्होंने घर-घर जाकर गरीबों को राशन और मास्क बांटे थे। इतना ही नहीं उन्होंने 2020 घर में बैठकर मास्क बनाने का काम शुरू किया था। सांसद जी की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था।


यह भी पढ़ें-7 तस्वीरों में देखिए गुरुग्राम में बारिश से मचा त्राहिमाम, स्कूल-कॉलेज बंद...वर्कफ्राम होम करने के आदे

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News