सांची दूध हुआ महंगा, 1 लीटर गोल्ड के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा,डायमंड के दाम में भी हुई वृद्धि

Published : Oct 19, 2022, 10:09 PM IST
सांची दूध हुआ महंगा, 1 लीटर गोल्ड के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा,डायमंड के दाम में भी हुई वृद्धि

सार

सांची गोल्ड दूध (Sanchi milk) की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। 500 एमएल डायमंड दूध की कीमत भी 1 रुपए बढ़ गई है।  बाकी वैरिएंट के दूध की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

भोपाल। अमूल और मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमत बढ़ाने के बाद भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने भी दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। एक लीटर सांची गोल्ड दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा हुआ है। इसी तरह 500 एमएल डायमंड दूध और 500 एमएल फुल क्रीम दूध (गोल्ड) के लिए एक रुपए अधिक देना होगा। 

पहले 500 एमएल  डायमंड दूध की कीमत 31 रुपए थी इसे बढ़ाकर 32 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह 500 एमएल गोल्ड की कीमत 30 से बढ़ाकर 31 रुपए और 1 लीटर गोल्ड दूध की कीमत 59 से बढ़ाकर 61 रुपए कर दी गई है। डायमंड दूध और फुल क्रीम दूध के अलावा बाकी वैरिएंट के दूध की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

अमूल और मदर डेयरी ने पहले ही बढ़ा दी है कीमत
गौरतलब है कि अमूल और मदर डेयरी ने पहले ही दूध की कीमत बढ़ा दी है। 15 अक्टूबर को अमूल ने गुजरात को छोड़कर देशभर में अपने फुल-क्रीम दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। पहले एक लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 61 रुपए थी। इसे बढ़ाकर 63 रुपए किया गया था। इसके साथ ही अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में भैंस के दूध की कीमतों में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

अमूल के बाद मदर डेयरी ने 16 अक्टूबर से फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिए थे। मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपए प्रति लीटर और गाय के दूध की कीमत प्रति लीटर 55 रुपए हो गई है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले