सांची दूध हुआ महंगा, 1 लीटर गोल्ड के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा,डायमंड के दाम में भी हुई वृद्धि

सांची गोल्ड दूध (Sanchi milk) की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। 500 एमएल डायमंड दूध की कीमत भी 1 रुपए बढ़ गई है।  बाकी वैरिएंट के दूध की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

भोपाल। अमूल और मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमत बढ़ाने के बाद भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने भी दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। एक लीटर सांची गोल्ड दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा हुआ है। इसी तरह 500 एमएल डायमंड दूध और 500 एमएल फुल क्रीम दूध (गोल्ड) के लिए एक रुपए अधिक देना होगा। 

पहले 500 एमएल  डायमंड दूध की कीमत 31 रुपए थी इसे बढ़ाकर 32 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह 500 एमएल गोल्ड की कीमत 30 से बढ़ाकर 31 रुपए और 1 लीटर गोल्ड दूध की कीमत 59 से बढ़ाकर 61 रुपए कर दी गई है। डायमंड दूध और फुल क्रीम दूध के अलावा बाकी वैरिएंट के दूध की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

Latest Videos

अमूल और मदर डेयरी ने पहले ही बढ़ा दी है कीमत
गौरतलब है कि अमूल और मदर डेयरी ने पहले ही दूध की कीमत बढ़ा दी है। 15 अक्टूबर को अमूल ने गुजरात को छोड़कर देशभर में अपने फुल-क्रीम दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। पहले एक लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 61 रुपए थी। इसे बढ़ाकर 63 रुपए किया गया था। इसके साथ ही अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में भैंस के दूध की कीमतों में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

अमूल के बाद मदर डेयरी ने 16 अक्टूबर से फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिए थे। मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपए प्रति लीटर और गाय के दूध की कीमत प्रति लीटर 55 रुपए हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह