एक स्कूल ऐसा भी: बच्चों को जानवरों की चर्बी से बना पुलाव खिला रही थी महिला

पेठिया गांव के स्कूल में जब एक क्लास में जब टीचर छात्रों को मिलावट से बचने के उपाय के बारे में बता रहे थे, उसी दौरान स्वयं सहायता समूह की रसोइया बच्चों को पशुओं की चर्बी से बना पुलाव खिला रही थी।

खंडवा (मध्य प्रदेश). मिल डे मील योजना की खबर आए दिन चर्चा में बनी रहती है,हम सुनते रहते हैं कहीं बच्चों की मौत हो गई तो कहीं मासूम बीमार पड़ गए। ऐसा ही एक मामला  खंडवा के पेठिया गांव की स्कूल में देखने को मिला है जहां रसोइया ने बच्चों को पशुओं की चर्बी से बना पुलाव खिला रही थी। 

पुलाव को देखकर अधिकारी थे हैरान
पेठिया गांव के इस स्कूल में एक क्लास में जब टीचर छात्रों को मिलावट से बचने के तरीके बता रहे थे, उसी दौरान स्वयं सहायता समूह की रसोइया महिला बच्चों को पशुओं की चर्बी से बना पुलाव खिला रही थी।  सूचना मिलने के बाद बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मिड डे मील में पशुओं की चर्बी से बना पुलाव देखा तो वह हैरान रह गए। खाद्य औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने पुलाव के सेंपल जांच के लिए भेजे हैं। दरअसल किसी व्यक्ति ने इस बात की सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी थी।

Latest Videos

जो महिला बनाती उसे बच्चों को खाना पड़ता है
बताया जाता है पेठिया गांव में सन्नो बिस्मिल्लाह इस स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है। गांव के लोगों के मुताबिक सन्नों दबंग महिला है वह अपनी मर्जी से जो भी खाना बनाती है उसको बच्चों को खाना पड़ता है। 

40 बच्चों को खिला चुकी थी चर्बी से बना पुलाव
जैसे सन्नो ने अफसरों की टीम को देखा तो पहले तो वह परेशान दिखी लेकिन बाद में मुस्कुराते हुए बोली- आज स्कूल के लिए मुझे कढ़ी बनाना थी, लेकिन छाछ की नहीं मिल पाया तो मैंने पुलाव बना दिया। हालांकि अधिकारियों के पहुंचने से पहले सन्नो ने करीब 40 बच्चों को चर्बी से बना पुलाव खिला चुकी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short