
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार सुबह ट्रक और जीप में हुई भीषण भिड़ंत में एक ही ही फैमिली के तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में 5 लोग भी घायल हुए हैं। इन्हें रतलाम के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ये लोग अजमेर शरीफ दरगाह से वापस महाराष्ट्र की ओर लौट रहे थे। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जीप का अगला हिस्सा ट्रक में घुसकर पूरी तरह तहस-नहस हो गया था।
एक्सीडेंट में शफीक शेख, उनकी मां जन्नत बी के अलावा 10 साल की बेटी अल्फिया, 8 साल का बेटा अरशद और ड्राइवर घायल हो गए। वहीं शफीक की पत्नी अलीशा, पिता सलीम और एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई। भयानक एक्सीडेंट के बावजूद शफी की डेढ़ साल की बेटी अहील को कुछ नहीं हुआ।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।