40 गाड़ियों के काफिले संग सीएम हाउस पहुंचे सिंधिया, मंत्रिमंडल, निगम मंडल में नियुक्ति पर मीटिंग

12 दिन में यह दूसरा मौका है, जब सिंधिया सीएम हाउस पहुंचे हैं। उपचुनाव के एक माह बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। दो पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शिवराज कैबिनेट में शामिल होने का इंतजार करना पड़ रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2020 8:51 AM IST

भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंच गए हैं। वे एयरपोर्ट से करीब 40 गाड़ियों के काफिले के साथ सीएम हाउस पहुंचे। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी सीएम हाउस पहुंचे हैं। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ तीनों नेताओं की बैठक है। माना जा रहा है कि बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-मंडल में नियुक्तियों को लेकर निर्णय हो सकते हैं।

12 दिन में दूसरी बार सीएम हाउस आए सिंधिया
12 दिन में यह दूसरा मौका है, जब सिंधिया सीएम हाउस पहुंचे हैं। उपचुनाव के एक माह बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। दो पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शिवराज कैबिनेट में शामिल होने का इंतजार करना पड़ रहा है।

Latest Videos

यह है शिवराज-सिंधया का कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवराज और सिंधिया दोपहर 2 बजे भोपाल से शाजापुर जाएंगे। सीएम हाउस के सूत्रों ने बताया कि शाजापुर में वे नगरपालिका के विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे इंदौर जाएंगे। जहां हाटपिपल्या विधायक मनोज की बेटी के विवाद समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6 बजे भोपाल लौट आएंगे, जबकि सिंधिया दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग का अद्भुत संयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
रिटायर्ड जूनि. ऑडिटर के घर रेड, 90 करोड़ की संपत्ति-लग्जरी गाड़ियां और भी बहुत कुछ...
डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी, दूसरी बार ली पद की शपथ
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी इच्छा