आत्मनिर्भर मप्र रोडमैप-2023' का विमोचन: देश का पहला राज्य, जिसने की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की रणनीति के अनुरूप मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया है, जिसने अपना रोडमैप तैयार किया है। गुरुवार को भोपाल के मिंटो हाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोडमैप-2023' का विमोचन किया। कार्यक्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं भारत सरकार के नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी शामिल हुए।

भोपाल, मध्य प्रदेश. गुरुवार को यहां मिंटो हाल(पुराना विधानसभा भवन) में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोडमैप-2023' का विमोचन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की रणनीति के अनुरूप मध्य प्रदेश पहला राज्य बना है, जिसने अपना रोडमैप तैयार किया है। कार्यक्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं भारत सरकार के नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी शामिल हुए। इस रोडमैप को प्रदेशवासियों के सामने रखा जा रहा है, ताकि इसे और बेहतर बनाया जा सके।
 
वेबिनार के जरिये लिए थे सुझाव
'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोडमैप-2023' का तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य रूप से चार विषयों को शामिल किया। इनमें भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा और अर्थव्यवस्था एवं रोजगार शामिल हैं। इनसे संबंधित सुझावों के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने वेबिनार आयोजित किए थे। इनमें नीति आयोग के प्रतिनिधि, सुशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा और अर्थव्यवस्था से जुड़े विषय-विशेषज्ञों से चर्चा की गई थी। इन वेबिनार्स में मिले सुझावों के आधार पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोडमैप-2023' की कार्ययोजना तैयार की थी।

Latest Videos

सीधा प्रसारण हुआ
'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोडमैप-2023' के विमोचन कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए। इसमें वर्चुअल रूप से जिलों से सांसद, विधायक, संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, webcast.gov.nic/mp/cmevents सहित सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया गया।

रोडमैप की खास बातें
-छह महीने के लंबे मंथन के बाद शिवराज सरकार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप 2023 तैयार किया
-रोडमैप जारी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे चुनौती को अवसर में बदलने का रोडमैप बताया
-शिवराज सिंह ने दावा किया कि इससे किसानों की आय दोगुनी होगी, वहीं रोजगार के मौके बढ़ेंगे
-शिवराज सिंह ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के साथ कृषि को प्रसंस्करण से जोड़ा जाएगा
-मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल (अटल प्रोग्रेस वे) एक्सप्रेस वे और नर्मदा एक्सप्रेस विकास के मार्ग बनेंगे, इनके दोनों ओर औद्योगिक पार्क विकसित होंगे
-शिवराज सिंह ने कहा कि भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वे को आदर्श बनाया जाएगा
-मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय सरकार का  खजाना खाली हो गया था। वेतन काटने का प्रस्ताव तक आया था..अब स्थितियां सुधर रही हैं
-मुख्यमंत्री ने बताया कि रोडमैप के क्रियान्वयन को लेकर हर तीस दिन में विभागों को रिपोर्ट देनी होगी -सरकार दीनदयाल उपाध्याय समितियों के माध्यम से रोडमैप के क्रियान्वयन पर गांव-गांव में नजर रखेगी
-ओकारेश्वर जलाशय में सोलर पैनल के माध्यम से बिजली बनाई जाएगी
-बजट में जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी का फार्मूला लागू होगा
-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ महिला सशक्तिकरण पर ध्यान 
-मानसून में पर्यटन को बढ़ाने के लिए बफर में सफर को बढ़ावा देंगे
-अमरकंटक, रामायण सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, नर्मदा परिक्रमा, ग्रामीण सक्रिट जैसी थीम पर पर्यटन सर्किट विकसित होंगे
-नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने  कहा कि मध्य प्रदेश देश के केंद्र में है और यहां लॉजिस्टक हब तैयार हो सकता है।
-खजुराहो से सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को पूरा करने में मप्र का रोडमैप मील का पत्थर बनेगा
-मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने बताया कि ऑनलाइन सुझावों पर विचार करने के बाद रोडमैप तैयार किया गया।

 

 

 

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप 2023 का विमोचन कार्यक्रम। https://t.co/cDUz58gbeD

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी