देर रात तक शिवभक्त करते रहे भजन-पूजन, सुबह 6 बजे देखा तो शिव और नंदी गायब थे

Published : Oct 20, 2020, 03:21 PM IST
देर रात तक शिवभक्त करते रहे भजन-पूजन, सुबह 6 बजे देखा तो शिव और नंदी गायब थे

सार

भोपाल में जमीनी विवाद के चलते भगवान शिवजी और नंदी की मूर्ति स्थापना स्थल से गायब करने का मामला सामने आया है। मूर्तियां जयपुर से 22 हजार रुपए में खरीदकर लाई गई थीं। देर रात तक शिवभक्त भजन-कीर्तन करते रहे। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे लोगों ने देखा कि मूर्तियां गायब थीं।

भोपाल, मध्य प्रदेश. करोंद क्षेत्र के पिपलिया बाज खां में मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही थी। यहां चबूतरा बनाकर जयपुर से 22 हजार रुपए में शिवजी और नंदी की मूर्ति लाई गई। सोमवार देर रात तक उनकी स्थापना का कार्यक्रम चलता रहा। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे लोग जब चबूतरे पर पहुंचे, तो देखा कि मूर्तियां गायब थीं। मंदिर समिति ने मूर्तियां गायब करवाने में एक पटवारी और जमीन पर कब्जा करने वाले पक्ष पर आरोप लगाए हैं। बता दें कि नाले की इस जमीन को लेकर पहले से ही कोर्ट में मामला चल रहा है।

कुछ घंटे में गायब हो गईं मूर्तियां

जमीन पर अपना दावा करने वाले सुरेंद्र मीणा ने बताया कि तीन दिनों से मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर पूजा-पाठ चल रहा था। सोमवार दोपहर करीब 11 बजे से देर रात 12 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान पटवारी ने मूर्ति हटाने को कहा था। उसने धमकी भी दी थी। रात ढाई बजे तक कुछ लोग मंदिर के पास रहे। लेकिन बारिश के कारण घर चले गए। सुबह आकर देखा, तो मूर्तियां गायब थीं। इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। बता दें कि यहां से कुछ कालोनियों का रास्ता भी जबरन निकाला गया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी