मध्यप्रदेश के शाजापुर में नागरिकता कानून के समर्थन में निकाली गई रैली पर जमकर पथराव हो गया। देखते ही देखते रैली में भगदड़ मच गई।
शाजापुर (मध्य प्रदेश ). जहां पूरे देश में CAA को लेकर विरोध हो रहा है। वहीं इसके समर्थन में कई संगठन रैली निकाल रहे हैं। शाजापुर में इसी समर्थन रैली पर पथराव हो गया। जहां देखते ही देखते भगदड़ मच गई। आलम यह था कि दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी
शरारती तत्वों ने किया पथराव
दरअसल, बुधवार के दिन दोपहर 1 बजे के आसपास नागरिकता कानून के समर्थन में शहर के लोग रैली निकाल रहे थे। इसमें करीब 40 संगठन शामिल थे। लोग भारत माता तिरंगा लेकर जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। जब जुलूस शहर के कुरेशी मोहल्ले में पहंचा तो कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। फिर पुलिस ने मामले को संभाला और रैली आगे बढ़ी।
भारी मात्रा में पुलिस तैनात
आलम यह था कि देखते ही देखते लोग इधर-उधर भागने लगे। कई प्रकार की अफवाह फैलने ने लगीं और जमकर लोग हंगामा मचाते रहे। तो एडिशनल एसपी आरएस प्रजापति ने भारी मात्रा में पुलिस को बुलाकर अतिरिक्त पुलिस बल संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया। मौके पर पहुंचकर कलेक्टर और एसपी ने घटना का जायजा लिया, सीसीटीवी के जरिए उपद्रवियों की तलाश की जा रही है।