गोपाल भार्गव सोमवार को जबलपुर में कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया के उस सवाल पर ये जवाब दिया, जिसमें उनसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया था।
भोपाल। शिवराज सरकार में पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी ही पार्टी के नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘जो नेता दिल्ली जाते हैं, उससे बेहतर अगर आम जनता की योजनाओं को उन तक पहुंचाएं और उनका विकास करें तो ज्यादा बेहतर होगा।’ भार्गव का कहना था कि वह कभी भी दिल्लीवादी या दिल्ली दौरों पर भरोसा नहीं करते हैं। उनका यह भी कहना था कि बीजेपी अनुशासन की पार्टी है, इसमें सिफारिश, लॉबिंग या लाइजनिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। मंत्री भार्गव सोमवार को जबलपुर में कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया के उस सवाल पर ये जवाब दिया, जिसमें उनसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया था।
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ‘मैं 2003 से लगातार मंत्री रहा हूं। लीडर अपोजिशन के रूप में रहा तो कैबिनेट मंत्री के तौर पर रहा। लेकिन एक बात कहना चाहता हूं कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती है। बहुत ज्यादा राजनीति की जरूरत नहीं होती है। और इस कारण से जो लोग सोचते हैं दिल्ली जाकर जुगाड़ लगाएं... मैं मानकर चलता हूं कि जनता के बीच में काम करें। सरकार की योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचवाएं और बाकी पार्टी जो काम देती है, उसको पूरा करें। मेरे विचार से मैं तो दिल्लीवादी नेता नहीं हूं।’
एक दिन पहले इस तरह शुरू हुई थी सुगबुगाहट...
बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को अचानक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे थे। खबरें थीं कि वे गोपनीय बैठक कर रहे हैं और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। प्रोटोकॉल भी छोड़ दिया और अपना स्टाफ भी वापस लौटा दिया है। बाद में पता चला कि नरोत्तम मिश्रा अपने मित्र के इलाज के लिए दिल्ली आए थे। कुछ माह पहले भी मंत्री मिश्रा का दिल्ली दौरा चर्चाओं में रहा, उनके इस तरह के दौरे से प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो जाती है।