शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव का नरोत्तम मिश्रा पर तंज, ‘मैं दिल्लीवादी नहीं हूं, ना सिफारिश करवाता’

गोपाल भार्गव सोमवार को जबलपुर में कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया के उस सवाल पर ये जवाब दिया, जिसमें उनसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया था।

भोपाल। शिवराज सरकार में पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी ही पार्टी के नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘जो नेता दिल्ली जाते हैं, उससे बेहतर अगर आम जनता की योजनाओं को उन तक पहुंचाएं और उनका विकास करें तो ज्यादा बेहतर होगा।’ भार्गव का कहना था कि वह कभी भी दिल्लीवादी या दिल्ली दौरों पर भरोसा नहीं करते हैं। उनका यह भी कहना था कि बीजेपी अनुशासन की पार्टी है, इसमें सिफारिश, लॉबिंग या लाइजनिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। मंत्री भार्गव सोमवार को जबलपुर में कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया के उस सवाल पर ये जवाब दिया, जिसमें उनसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया था।

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ‘मैं 2003 से लगातार मंत्री रहा हूं। लीडर अपोजिशन के रूप में रहा तो कैबिनेट मंत्री के तौर पर रहा। लेकिन एक बात कहना चाहता हूं कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती है। बहुत ज्यादा राजनीति की जरूरत नहीं होती है। और इस कारण से जो लोग सोचते हैं दिल्ली जाकर जुगाड़ लगाएं... मैं मानकर चलता हूं कि जनता के बीच में काम करें। सरकार की योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचवाएं और बाकी पार्टी जो काम देती है, उसको पूरा करें। मेरे विचार से मैं तो दिल्लीवादी नेता नहीं हूं।’

Latest Videos

एक दिन पहले इस तरह शुरू हुई थी सुगबुगाहट...
बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को अचानक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे थे। खबरें थीं कि वे गोपनीय बैठक कर रहे हैं और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। प्रोटोकॉल भी छोड़ दिया और अपना स्टाफ भी वापस लौटा दिया है। बाद में पता चला कि नरोत्तम मिश्रा अपने मित्र के इलाज के लिए दिल्ली आए थे। कुछ माह पहले भी मंत्री मिश्रा का दिल्ली दौरा चर्चाओं में रहा, उनके इस तरह के दौरे से प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो जाती है।

कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आमने-सामने, MP के गृहमंत्री ने जताया ऐतराज..जानिए क्यों

क्रिकेट खेलते गिरे नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस बोली- संभलिए मंत्रीजी, शिवराज की अदृश्य टांग कहीं भी गिरा देगी

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts