Corona पर CM शिवराज का बड़ा फैसला: सभी प्रतिबंध आज से हटे, 100% क्षमता के साथ सब-कुछ खुलेगा..पढ़ें गाइडलाइंस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोविड-19 संकट के चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला हमने किया है। कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना महामारी (Corona) को लेकर सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि बुधवार रात 12 बजे से यह आदेश लागू हो जाएगा। अब सब कुछ पहले की तरह खुल जाएंगे। कहां भी किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। शादी समारोह, से लेकर अंतिम संस्कार तक लोग अब अपनी मर्जी से कर सकते हैं। अब सरकार ने संख्या को लेकर सारी लिमिट खत्म कर दी हैं।

सीएम ने कहा-अब सब कुछ पहले की तरह होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोविड-19 संकट के चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला हमने किया है। कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है। अब समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे।

Latest Videos

अब सिनेमा-स्विमिंग पूल भी पूरी क्षमता के साथ खोलने का ऐलान
बता दें कि शिवराज सरकार ने बुधवार को कैबिनेट में यह फैसला किया है। जिसमें अब सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट इत्यादि पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेस भी पूरी क्षमता से संचालित कर सकते हैं।

सभी प्रतिबंध के साथ सीएम ने लिया एक संकल्प
सीएम ने सभी प्रतिबंध हटाने के साथ ही कोरोना को लेकर सतर्क रहने को भी कहा है। उन्होंने कहा बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन जारी रखें, जैसे मास्क लगाना, हाथ स्वच्छ रखना, मामूली लक्षण पर तत्काल जांच आदि। दूसरा टीका सभी अवश्य लगवा लें। 31 दिसंबर तक हम सभी को मिलकर मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts