सद्गुरु से शिवराज सिंह चौहान ने किया वादा, मिट्टी बचाने के लिए पूरी ईमानदारी से करेंगे काम

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सद्गुरु (Sadhguru) से वादा किया है मध्यप्रदेश सरकार मिट्टी में  3-6 फीसदी ऑर्गेनिक कॉन्टेंट पहुंचने के लिए ईमानदारी के साथ काम करेगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सद्गुरु (Sadhguru) से वादा किया है कि वे मिट्टी बचाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। भोपाल में मिट्टी बचाओ अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने कहा कि सद्गुरु एक आध्यात्मिक संत हैं। उन्होंने पर्यावरण की चिंता और आध्यात्मिकता का एक अभूतपूर्व मेल दिखाया है। 

शिवराज सिंह ने कहा कि सद्गुरु ने मुझे जो पॉलिसी डॉक्यूमेंट दिया है उसे मध्यप्रदेश सरकार स्वीकार करती है। हम इसका अध्ययन करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार मिट्टी में 3-6 फीसदी ऑर्गेनिक कॉन्टेंट पहुंचने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी। बता दें कि सद्गुरु ने करीब दस हजार लोगों की उपस्थिति में शिवराज सिंह चौहान को मृदा बचाओ पुनरोद्धार पुस्तिका (Save Soil Revitalization Handbook) सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मिट्टी से जुड़े मुद्दे को अन्य पारिस्थितिक चिंताओं (ecological concerns) से अलग करने का आग्रह किया।

Latest Videos

मिट्टी बचाने के लिए निर्णायक रूप से काम करना होगा
सद्गुरु ने जोर देकर कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि जब मिट्टी की पारिस्थितिकी की बात आती है तो हमारी राष्ट्रीय सीमाओं का कोई मतलब नहीं है। हम समय के उस पड़ाव पर हैं जहां हमें मिट्टी बचाने के लिए आवश्यक नीतियों के साथ निर्णायक रूप से काम करना होगा। अगर ऐसा करते हैं तो हम आपदा के कगार से वापस लौट सकते हैं। अगर हम आज सो गए तो वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी विपत्ति में पड़ जाएगी। 

यह भी पढ़ें- अमेरिका से PHD माया विश्वकर्मा बनीं निर्विरोध सरपंच, पैडवुमेन से गांव की मुखिया तक ऐसी है कहानी

सद्गुरु ने कहा कि मिट्टी बचाने के लिए हमसभी को आगे आना होगा। मिट्टी को इसलिए नुकसान नहीं हुआ है कि कहीं बैठी कोई बुरी ताकत हमारे ग्रह को नष्ट करना चाहती है। मानव के सुख और भलाई की खोज में इसे नुकसान हुआ है। हम में से हर कोई जाने-अनजाने इस विनाश में भागीदार हैं। इसे ठीक करने का एकमात्र तरीका यह है कि हम में से प्रत्येक को समाधान में भागीदार बनना चाहिए।

यह भी पढ़ें- टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में एक और बाघ की मौत : पन्ना टाइगर रिजर्व में मिला शव, बाघिन T-1 की थी संतान 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts