मप्र के रीवा में रोंगटे खड़े करने वाला दृश्य: रातभर लाश के ऊपर से गुजरीं गाड़ियां, चूरा बन गईं मांस-हड्डियां

Published : Apr 09, 2022, 06:13 PM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 06:41 PM IST
मप्र के रीवा में रोंगटे खड़े करने वाला दृश्य: रातभर लाश के ऊपर से गुजरीं गाड़ियां, चूरा बन गईं मांस-हड्डियां

सार

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां एक राहगीर को किसी वहान ने टक्कर मार दी। जिसके बाद लाश हाइवे पर पड़ा है और सैंकड़ों वाहन रातभर शव के ऊपर से गुजरते रहे।

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हाइवे पर एक अज्ञात शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा रहा, पूरी रात सैंकड़ों वाहन उसके ऊपर से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने गाड़ी रोककर उसे देखे की जहमत नहीं उठाई। आलम यह था कि सुबह तक पूरा जिस्म हड्डियों का चूरा बन चुका था। किसी राहगीर ने सड़क पर पड़े इन नर कंकाल के बारे में पुलिस को सूचना दी।

पूरा शरीर पिचक कर छत विक्षत हो गया था

यह मामला रीवा जिले के हनुमना-रीवा हाईवे ब्रिज का है। शुक्रवार-शनिवार रात पैदल जा रहे राहगीर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर रौंदते हुए निकल गया। उसका पूरा शरीर पिचक कर छत विक्षत हो गया। एक्सीडेंट के तुरंत बाद युवक की मौत हो गई। टक्कर मारने वाला फरार हो गया। हद तब हो गई जब इंसानियत की धज्जियां उड़ाते हुए लोग रातभर शव के ऊपर से वाहन गुजारते रहे। किसी ने इंसानियत का फर्ज नहीं निभाया।

लाश के टुकड़ों को कपड़े में समेटना पड़ा

सुबह किसी राहगीर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आसपास के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शव की हालत देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। लाश के छोटे-छोटे टुकड़े हो चुके थे। ना तो मांस दिख रहा था और ना ही कोई बड़ी हड्डी। किसी तरह पुलिस ने लाश के टुकड़ों को समेटते हुए अस्पताल पहुंचाया।  

मरने वाला पुरुष था या महिला..यह भी नहीं पता

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे में मरने वाला पुरुष था या महिला। ना तो मौके से कोई ऐसी आईडी मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके। ना ही कपड़े इस हालत में थे कि उनके आधार पर जेंडर की पहचान हो सके। लोगों का कहना है कि मरने वाला कोई युवक ही रहा होगा, क्योंकि इतनी रात को महिला हाइवे पर क्यों आएगी। फिलहाल शव की पहचान करने के लिए फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील