'अनहोनी' को न समझ सकी फैमिली, बीच रास्ते गांव जाने का कर दिया प्राेग्राम कैंसल

इंदौर. मंगलवार एक फैमिली के लिए अमंगल बनकर सामने आया। रालामंडल के पास सुबह दो कारों के बीच हुई भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों कारों के लोग अंदर ही फंसकर रह गए थे। उन्हें निकालने बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को 108 के जरिये इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2019 7:21 AM IST

इंदौर. मंगलवार एक फैमिली के लिए अमंगल बनकर सामने आया। रालामंडल के पास सुबह दो कारों के बीच हुई भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों कारों के लोग अंदर ही फंसकर रह गए थे। उन्हें निकालने बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को 108 के जरिये इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

दरवाजा तोड़कर लोगों को निकाला गया..
हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। एक कार इंदौर की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी महू की ओर जा रही थी। एक कार का नंबर एमपी 09 सीडी 2251 दूसरी का एमएच 03 एडब्ल्यू 4121। है। दोनों कारों की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवरों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। फिर पुलिस और 108 को सूचना दी। बड़ी मुश्किल में कार का दरवाजा तोड़कर घायलों और मृतकों को निकाला जा सका। बताते हैं कि समर पार्क महू निवासी आर्मी ऑफिसर जयप्रकाश झा अपनी फैमिली के साथ वैशाली (बिहार) जा रहे थे।  लेकिन अचानक बीच रास्ते में किसी कारणवश प्रोग्राम कैंसल हो गया। वे वापस महू लौटने लगे। तभी कार का पहिया पंचर हो गया। इससे कार बेकाबू हो गई और दूसरी कार से टकरा गई।

Latest Videos

इनकी मौत: आरो पिता जयप्रकाश (4 माह), जयप्रकाश पिता नूनू झा (आर्मी ऑफिसर-30), नूनू झा (65), सुमित्रा झा (60) । आरो जयप्रकाश का बेटा था। वहीं नूनू और सुमित्रा पिता-माता। रोशन और गौरव उनके सहायक थे।

ये हुए घायल: सुरुचि पति जयप्रकाश (22), रुचि पिता राजेश (19), अर्जुन पिता शिवदीन (42) सभी निवासी समर पार्क महू, अरशद पिता ताज मोहम्मद (28) निवासी इस्लामपुरा गोंडा, अनवर पिता रमजान (19) निवासी यूवी, धनीराम पिता दसई (35) निवासी यादव नगर मुंबई।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री