मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आवारा कुत्ते ने एक पांच साल की बच्ची पर हमला बोल दिया। मासूम की गर्दन दबोचकर उसे जिंदा खा गया। जिसने भी यह भयानक मंजर देखा उसका दिल दहल गया। इस घटना के चलते बच्चों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है।
खरगोन (मध्य प्रदेश). आवारा कुत्तों का आंतक इस कदर बढ़ गया है कि वह आए दिन मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुत्ते ने एक पांच साल की बच्ची पर हमला कर दिया। मासूम की गर्दन पकड़कर इस कदर दबोचा कि खून का फव्वारा निकल पड़ा। अस्पताल पहुंचते ही मासूम की मौत हो गई।
इतना भयानक अटैक की पलभर में बच्ची की मौत
दरअसल, यह भयावह मंजर खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र के बकांवा गांव की है। जब शुक्रवार दोपहर 2 बजे बच्ची घर से कुछ दूर एक किराने की दुकान पर सामान लेने निकली थी। रास्ते में उसके सामने एक आवारा कुत्ता आ गया। उसने बच्ची पर हमला कर गर्दन दबोच ली। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को बचाया। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खौफ इतना की बच्चों ने घरों से निकलना किया बंद
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। आलम यह है कि दिवाली होने के बाद भी कुत्तों के खौफ के चलते बच्चों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। मृतक बच्ची के पिता एमपी लाला ने कहा कि वह खेती बाड़ी और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे। बेटी की मौत ने हमें तोड़कर रख दिया है। पहले भी गांव में ऐसी घटनाएं होती रहीं हैं। शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। पिता ने कहा-अब हमारी बेटी तो इन आवारा कुत्तों की वजह से दुनिया में नहीं रही, लेकिन प्रशासन से गुजारिश है कि वह कुत्तों के लिए ऐसी व्यवस्था करे ताकि कोई और बेटी इनका शिकार ना बने।