MP के मंडला में खौफनाक क्राइम: पति-पत्नी और बच्ची की नींद में ही मार डाला, महिला का सिर काटकर ले गए साथ

मध्य प्रदेश मंडला जिले से एक खौफनाक क्राइम की खबर सामने आई है। जहां कुछ बदमाशों ने आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी। दुखद बात यह है कि परिवार को नींद में ही मार डाला। इतना ही नहीं हमलावर महिला का सिर धड़ से काटकर ले गए। 

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिल से एक दिल दहला देना वाली सनसनीखेज वारदत सामने आई है। जहां आज्ञात हमलावरों ने एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया। बदमाशों ने आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की नींद में ही हत्या कर दी। क्रूरता की हद जब हो गई तब महिला का सिर काट कर अपने साथ ले गए। कटा धड़ खून से लथपथ हालत में छत पर पड़ा रहा। इस घटना के बाद से इलाके में दहशक का माहौल बन गया है।

दरिंदों ने मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा
दरअसल, रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मंडला जिले के  मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। जहां मंगलवार रात पूरा परिवार अपने घर के छत पर सोने के लिए गया था। लेकिन तड़के करीब तीन से चार बजे के दौरान हमलावरों ने पत्नी-पत्नी और बच्ची को मार डाला। मृतकों की पहचान  नर्मद सिंह (62 वर्ष), पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और कुमारी महिमा (12 वर्ष) के रुप में हुई है।

Latest Videos

दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर खड़े किए सवाल
वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद प्रदेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर कई सवाल किए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा-मध्य प्रदेश अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश के बढ़ते अपराध और विशेषकर SC/ST परिवारों पर बढ़ते जुल्मों को देखते हुए क्या गृहमंत्री जी को त्याग पत्र नहीं दे देना चाहिए? हालांकि मुझे उनसे ऐसे कोई उम्मीद नहीं दिखती है। क्योंकि उनसे तो मुख्यमंत्री जी में भी त्यागपत्र मांगने का साहस नहीं है।

गांव में भारी संख्या में तैनात पुलिस बल
बता दें कि इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गया है। तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं आज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्द कर अपराधियों की पकड़ने के लिए दबिश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले को शांत कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-इंटरनेशनल बाइक रेसर की हत्या का 4 साल बाद सनसनीखेज खुलासा , पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड

इसे भी पढ़ें-दरिंदे हथियार लेकर घर में घुसे, फिर बार-बारी किया गैंगरेप, बोले-'अब बदला पूरा', पढ़िए राजस्थान की शॉकिंग घटना

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina