सार
राजस्थान में महिलाओं और बेटियों के साथ अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चले हैं कि घर में घुसकर रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे। चुरू से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पहले तो दरिंदों ने विवाहिता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद चाकू की नोक पर बारी-बारी गैंगरेप किया।
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में एक 26 वर्षीय विवाहिता के साथ चाकू की नोक पर गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने घटना से दो दिन पहले ही विवाहिता के घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसे लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इससे गुस्साए तीन आरोपियों ने विवाहिता का अपहरण कर लिया। बाद में सरदारशहर ले जाकर उसके साथ चाकू की नोक पर बारी बारी से बलात्कार कर उसे सड़क पर बदहवास हालत में छोड़ गए। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर में घुसकर किया अपहरण, पुलिस को रास्ते में मिली बदहवास
पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि 5 मई व 6 मई की मध्य रात को वह घर में सो रही थी। इसी बीच करीब 2 बजे केशूराम, रबड़ाराम और पालाराम उसके घर में घुस गए। जिन्होंने जबरन उसका अपहरण कर लिया। वे उसे सरदारशहर ले गए। जहां उसेे एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू की नोक पर उसके साथ गैंग रेप किया। फिर उसे गाड़ी में डालकर बाईपास रोड़ पर छोड़कर फरार हो गए। इस बीच भाई और भाभी के जागने पर जब वह घर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन, पुलिस तलाशती इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। विवाहिता पुलिस को ही रास्ते में बदहवास स्थिति में मिली। रिपोर्ट में बताया कि घर जाने के बाद जब वह गुमसुम रहने लगी तो पति ने इसका कारण पूछा। जिसे पूरी घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस को इसकी रिपोर्ट दी गई। मामले में परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बदलाा लेने के लिए किया रेप
पीडि़ता के अनुसार उसके साथ गैंग रेप बदला लेने के लिए किया गया। उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने पहले उसके घर में घुसकर मारपीट की थी। 4 मई को उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसका बदला लेने के लिए ही आरोपियों ने उसे गैंग रेप का शिकार बनाया।