
इंदौर (मध्य प्रदेश). इंदौर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आई है। जहां एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की बहू ने अपने ही पति के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। महिला ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए कहा-मेरा पति नपुंसक है, उसने शादी के दो साल बाद भी मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं। जब मैं उसके कुछ कहती हूं तो मेरे साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं इस काम में उसके परिवार वाले भी अपने बेटे का साथ देते हैं।
शादी के दो साल हुए, लेकिन एक बार भी नहीं बनाए संबंध
दरअसल, पीड़िता ने तीन दिन पहले अपने पिता और भाई के साथ महिला थाने आई थी। जहां उसने पति और ससुराल वालों पति रोहित यादव, उसके पिता मधुसूदन यादव, सास रमा यादव और ननद रुचि के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। इसके अलावा महिला ने यह भी आरोप लगाया कि शादी को दो साल होने के बाद उसके पिता ने कोई संबंध नहीं बनाए हैं। वह नापुंसक है और झूठ बोलकर उससे शादी की गई है। जिसको लेकर कल शनिवार को आरोपी पति और उसके पिता को थाने बुलाया गया और पूछताछ की गई है।
पुलिसवाले ने अपने बेटे की झूठ बोलकर की शादी
मामले की जांच कर रहीं टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि 29 साल की महिला इंदौर के कालानी नगर में रहती है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी रोहित से जनवरी 2020 में हुई थी। पीड़िता का ससुर मधुसूदन इंदौर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद से रिटायर्ड हैं। जिस पर भी उसकी बहू ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह उच्च शिक्षित है और उसके पास पांच डिग्रियां हैं। बीकॉम, MBA, NTT, मास्टर इन फाइन आर्ट और बीएड किया है। वहीं ससुर मधुसूदन ने बेटे के MSc. पास होने की बात कही थी। लेकिन अभी तक रोहित ने अपनी डिग्री नहीं बताई।
पास सोने जाती तो मारपीट करने लगता
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से पति रोज कोई ना कोई बहाना करके मुझे दूर भेज देता है। या फिर तनाव में होने की बात कहकर संबंध नहीं बनाता। ससुर मधुसूदन कहता था कि पति अभी परेशान है, उसे कुछ समय दो। जब कभी भी वह पति के पास जाती तो वह गुस्सा करने लगता या फिर मारपीट करता। महिला ने कहा कि मैंने रोहित का इलाज भी कराया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि वह तो नपुंसक है। इसलिए उसे महिला से संबंध बनाने में कोई रुचि नहीं है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।