बड़ी खतरनाक है भोपाल की ये दुल्हन: 32 साल की उम्र में कर डालीं 15 शादियां, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ऐसी लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश हुआ है, जो 32 साल की उम्र में 15 शादियां कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में उसने कई चौंकान वाले खुलासे किए हैं। कैसे वह सुहागरात के अगले दिन कांड करके भाग जाती थी।


भोपाल (मध्य प्रदेश). अभी तक आपने लुटेरी दुल्हनों के बारे में कई खबरें पढ़ी होंगी। लेकिन राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसी दुल्हन को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है जो हैरान कर देने वाला है। जिसकी कांड की चर्चा हर तरफ हो रही है। जिसने एक-दो नहीं पूरी 15 शादियां कर दर्जनों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर डाली। ये दुल्हन इतनी शातिर है कि सुहागरात पर पति से घर के जेवर गिफ्ट में मांगकर अपने पास रख लेती थी, फिर बहाने से भाग जाती थी।

32 साल की उम्र में कर डालीं 15 शादियां
दरअसल, इस लुटेरी दुल्हन का असली नाम सीमा खान है जो भोपाल के बुधवारा मार्केट में अपने पति अल्ताफ खान के साथ रहती है। वह चार बच्चों की मां है, लेकिन शादी करने पर अपने आप को कुंवारी बताती थी। सीमा की उम्र महज 32 साल है, लेकन वह अब तक 15 अलग-अलग दूल्हों के साथ शादियां कर चुकी है। पूछताछ में सीमा खान ने बताया कि वह दिनेश पाण्डेय नाम के शख्स की बातों में आकर यह काम करने लगी थी। इसके बदले वह मुझे  एक शादी के 35 हजार रुपए देता था। पैसों की लालच में वह लुटेरी दुल्हन गैंग में आ गई। 

Latest Videos

पकड़ी गई तो बताया कि वह कैसे बन गई लुटेरी दु्ल्हन
सीमा खान ने पुलिस को बताया कि इस लुटेरी दुल्हन वाले गिरोह में वह अकेली नहीं है। इस गैंग में मेरे अलावा और भी कई लड़कियां और महिलाएं हैं। उसने बताया कि इस पूरी गैंग का मुख्य सरगना दिनेश पाण्डेय है, जो शादीशुदा महिलाओं को कुंवारी बताकर उनकी ऐसे लोगों से शादी करा देता था, जिनका लंबे समय से विवाह नहीं हो रहा हो। इसके बदले वह मोटी रकम लेता है। इस काम में पूरी गैंग दुल्हन के परिजन बनकर पूरी रीति-रिवाज से पहले शादी कराती है। फिर प्लान के मुताबिक, शादी वाले दिन या एक दो दिन बाद गहने-पैसे लेकर भाग जाती हैं।

लुटेरी दुल्हन की कांड ऐसे पता चला
मामले की जांच कर रहे एडि. DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मई 2020 में सीमा खान के खिलाफ पहली शिकायत आई थी। शाजापुर के रहने वाले कांता प्रसाद ने इस लुटेरी दुल्हन और गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी शादी नहीं हो रही थी, तो वह एक लड़की की तलाश में थे। इसी दौरान  भोपाल के रहने वाले हिंदू सिंह ने संपर्क हुआ, उन्होंने मुझे दिनेश पाण्डेय से मिलवाया। फिर दोनों के बीच शादी को लेकर बात हुई। दिनेश ने आनंद नगर चौराहे पर एक लड़की से मिलाया, जिसका नाम पूजा बताया था। दिनेश ने शादी कराने के लिए 85 हजार रुपए मांगे और मैंने यह रकम उसको दे दी। फिर सीहोर के एक मंदिर में शादी हुई। करीब 8 दिन बाद दिनश ने बीमारी का बहाना बनकार सीमा को गहने और नगदी लेकर फुर्र कर दिया। दिनश और सीमा खान के खिलाफ और भी कई थानों में मामला दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें-इस दुल्हन से बचके रहना: 2 साल में कर चुकी है 7 शादियां, पहले प्यार फिर देती अंजाम, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें-सुहागरात के अगले दिन दुल्हन को मायके छोड़ने निकला दूल्हा, रास्ते में सुना कुछ ऐसा कि तन-बदन में आग लग गई

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम