धनतेरस पर डिमांड में आए सस्ते-सुंदर 'मोदी' की तस्वीर वाले हल्के चांदी के सिक्के

Published : Oct 25, 2019, 04:00 PM ISTUpdated : Oct 25, 2019, 04:29 PM IST
धनतेरस पर डिमांड में आए सस्ते-सुंदर 'मोदी' की तस्वीर वाले हल्के चांदी के सिक्के

सार

धनतेरस पर बाजार गुलजार रहे, इसलिए ज्वलेर्स ने नया आइडिया निकाला है। जिन लोगों पर मोदी का क्रेज बरकरार है, उनके लिए मोदीवाले चांदी के सिक्के निकाले हैं। ये सिक्के सस्ते-सुंदर और हल्की चांदी से बनाए गए हैं।  

भोपाल. महंगाई के चलते लोग धनतेरस पर खरीददारी करने से न बचें, इसे देखकर स्थानीय ज्वेलर्स ने एक आइडिया निकाला है। कई ज्वलेर्स ने मोदी की फोटो वाले चांदी के सिक्के बाजार में उतारे हैं। ये कम बजट वालों के लिए निकाले गए हैं। ये सस्ते हैं, सुदंर हैं और हल्की चांदी की हैं। खासतौर पर निर्मित ये चांदी के सिक्के 20 ग्राम से लेकर 5 ग्राम तक में उपलब्ध हैं।

धनतेरस पर सोना-चांदी या बर्तन खरीदने का रिवाज है
दिवाली का 5 दिवसीय त्योहार धनतेरस से शुरू होता है। धनतेरस पर सोने-चांदी या बर्तन खरीदने का रिवाज है। इस दिन कुबेर भगवान की पूजा होती है। कुबेर धन के देवता हैं। ऐसा माना जाता है कि सोना-चांदी या बर्तन खरीदना शुभ होता है। लगातार बढ़ती महंगाई का असर अब बाजारों पर भी पड़ने लगा है। खासकर, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सोना-चांदी खरीदना संभव नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार मोदीवाले सिक्के बाजार में उतारे गए हैं। बताते हैं कि इन सिक्के लोगों को पसंद आए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी