6 महीने पहले हुई थी शादी, फैमली से साथ घूमने जा रहे थे 12 सदस्य, रास्ते में प्लान बदला और 6 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरिया (Koriya) जिले में रमदहा वाटरफॉल (Ramdaha Waterfall) में डूब गए थे। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती को बचा लिया गया है। हादसे में मारे गए लोग मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 30, 2022 2:09 AM IST

कोरिया/सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले 7 लोग छत्तीसगढ़ के कोरिया (Koriya) जिले में रमदहा वाटरफॉल (Ramdaha Waterfall) में डूब गए थे। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचा लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरिया के जिलाधिकारी (DM) कुलदीप शर्मा ने बताया कि सभी लोग मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे। 6 लोगों को शव बरामद कर सिंगरौली भेज दिया गया है। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, वाटरफॉल घूमने के लिए 12 लोग गए थे। इनमें से सात लोग नहाने के लिए वाटरफॉल में उतरे लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से वो तेज धारा में फंस कर बह गए। हादसे की जानकारी मिलते री मदद के लिए प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। लोगों को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमों ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया था। बताया जा रहा है कि सभी मृतक आपस में रिलेटिव थे।

Latest Videos

 

 

6 महीने पहले हुई थी शादी
जो लोग घूमने गए थे। उनमें सुलेखा नाम की एक युवती भी शामिल थी। सुलेखा की शादी 6 महीने पहले हुई थी। इस हादसे में सुलेखा के पति और उसके दो भाइयों की भी मौत हो गई है। वहीं, एक पिता ने अपनी तीन संतान को खो दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर है। सुलेखा की चीख सुनकर मौके पर मौजूद हर आदमी रो उठा। यहां मौजूद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को हादसे की जानकारी दी।

रविवार को हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार, सभी तीन परिवार के करीब 12 सदस्य रविवार को पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। लेकिन उन्हें माड़ा जाना था लेकिन अंतिम समय में प्लान में बदलाव कर दिया गया जिसके बाद वो छत्तीसगढ़ के रमदहा वॉटरफॉल को देखने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान हादसा हो गया और 6 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के एक ही परिवार के 7 लोग डूबे: संडे पिकनिक मनाने गईं महिलाएं लाश गोद में रख चीखती रहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन