MP इलेक्शन: राजनीति का गजब खेला- इतनी शक्ति हमें देना दाता...मन का विश्वास कमजोर हो न

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव का रिजल्ट किसके पक्ष में रहा और किसके पक्ष में नहीं..यह मामला अलग है। लेकिन अकसर वोटों की गिनती से पहले प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। इन धड़कनों को काबू में रखने कोई मौज-मस्ती करता है, तो कोई मंदिर में जाता है। बता दें कि विधानसभा की 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। रिजल्ट 10 नवंबर को सामने है। ये तस्वीरें मतगणना के दौरान की हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 6:06 AM IST / Updated: Nov 10 2020, 11:46 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें चुनावी टेंशन के बीच मन बहलाने का तौर-तरीकों और भावनाओं को दिखाती हैं। चुनाव का परिणाम जो भी रहे, लेकिन नेता जीत की उम्मीद में पहले से ही भगवान की शरण में पहुंच जाते हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव का रिजल्ट किसके पक्ष में रहा और किसके पक्ष में नहीं..यह मामला अलग है। लेकिन अकसर वोटों की गिनती से पहले प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। इन धड़कनों को काबू में रखने कोई मौज-मस्ती करता है, तो कोई मंदिर में जाता है। बता दें कि विधानसभा की 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। रिजल्ट 10 नवंबर को सामने है। ये तस्वीरें मतगणना के दौरान की हैं। देखें कौन किस अंदाज में दिखाई दिया...

पहली तस्वीर ग्वालियर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े प्रद्युम्न सिंह की है। वे मतगणना के समय पार्क में बच्चों के साथ खेलते दिखाई दिए।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतगणना से पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।

ग्वालियर जिले की भांडेर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं इमरती देवी मंदिर पहुंचीं।

यह तस्वीर ग्वालियर पूर्व से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े मुन्नालाल गोयल की है। वे हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

आगर मालवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विपिन वानखेड़े बाबा बैजनाथ और हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

यह तस्वीर सांवेर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े तुलसी सिलावट की है। जब वे घर से निकलने लगे, तो पत्नी ने उनकी आरती उतारी।

यह भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव LIVE रिजल्ट: बस होने को है दलबदलुओं के भाग्य का फैसला 

बिहार चुनाव नतीजे: जानिए, अबकी बार किसका बिहार

चुनावी रिएक्शन: तेजप्रताप का ट्वीट- ''तेजस्वी भव: बिहार,'' मनोज तिवारी बोले- रुझान चिंताजनक

बिहार के 12 बाहुबलियों का भविष्यः अनंत सिंह से लेकर पप्पू यादव तक...जीत-हार का फैसला जल्द

बिहार विस रिजल्टः बीमा देवी से लेकर बृजकिशोर तक...दांव पर नीतीश के 24 मंत्रियों की किस्मत 

बिहार की हॉट सीटों का क्या है हाल? जानिए कौन आगे कौन पीछे? 

Share this article
click me!