एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी से युवती का हुआ था झगड़ा, बदला लेने के लिए लगाई आग से 7 जिंदा जले

Published : May 07, 2022, 11:07 PM IST
एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी से युवती का हुआ था झगड़ा, बदला लेने के लिए लगाई आग से 7 जिंदा जले

सार

इंदौर में दो मंजिला घर में भीषण आग लग गई थी। एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती से झगड़ा होने के बाद बदला लेने के लिए आग लगाई थी। युवक ने लड़की की दो पहिया गाड़ी में आग लगाई, जो जल्द ही पूरे घर में फैल गई थी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक दो मंजिला घर में भीषण आग लग गई थी, जिसके चपेट में आकर 7 सात लोग जिंदा जल गए थे। पहले कहा जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

जिस आग में जलकर सात लोगों की मौत हुई वह किसी टेक्निकल खामी के चलते नहीं लगी थी। आग लगाई गई थी। एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने लड़की से झगड़ा होने के बाद बदला लेने के लिए आग लगाई थी। आरोपी का नाम संजय उर्फ शुभम दीक्षित है। वह पहले इसी मकान में किराये पर रहता था। इसी दौरान मकान में रहने वाली एक लड़की से उसे प्यार हो गया था। 

कहीं और होने वाली थी लड़की की शादी
युवक लड़की से एकतरफा प्यार में पागल था। दूसरी ओर लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी। जब इस बात की जानकारी उसे मिली तो उसने युवती से बात की, जिसके चलते युवती और लड़के के बीच झगड़ा हो गया। इस बात से नाराज युवक ने बदला लेने के लिए युवती की दो पहिया गाड़ी में आग लगा दी। यही आग घर में फैल गई, जिससे 7 लोग मारे गए।

पुलिस के अनुसार युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। उसकी तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच और पुलिस की अन्य टीम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। अग्निकांड में युवती भी घायल हो गई है। वह फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस ने उससे पूछताछ की है। 

यह भी पढ़ें- इंदौर में बड़ा हादसा: दो मंजिला बिल्डिंग में लगी भयानक आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

मरने वालों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल
आग इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्णबाग मोहल्ला की एक दो मंजिल वाली बिल्डिंग में लगी थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमारत के पार्किंग में खड़ी गाड़ी में आग लगाने के बाद आग की लपटें फैल गईं और इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में मरने वालों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- इंदौर में आग का विकराल रूप: चंद मिनटों में जिंदा जल गए 7 लोग, नींद में थे सभी..आंख खुलते ही मिली भयानक मौत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर