
ग्वालियर. कोरोना वायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैदी ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर जेल के अंदर बने मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
नाजुक बनी हुई है युवक की हालत
दरअसल, शॉक्ड कर देने वाली यह घटना ग्वालियर केंद्रीय जेल में मंगलवार को देखने को मिली। मामले की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन कोदी को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी है।
कई मामलों में सजा काट रहा है आरोपी
बता दें कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले इस कैदी का नाम विष्णु सिंह राजावत, और वह भिंड जिले का रहने वाला है। आरोपी कई अपराधिक मामलों में ग्वालियर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उस पर हत्या का मामला भी दर्ज है।
सपने में आए थे भोलेनाथ
इस मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर केंद्रीय जेल के अधीक्षक मनोज साहू ने बताया- कैदी ने सोमवार रात को नींद में एक सपना देखने के बाद इस हरकत को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस को घायल कैदी विष्णु ने बताया कि रात को उसके सपने में भगवान भोलेनाथ आए थे, उन्होंने मुझे ऐसा करने का आदेश दिया और मैंने आज मंदिर में अपना प्राइवेट पार्ट उन्हें भेंट कर दिया।
पहले की शिव भगवान की पूजा, फिर काटा प्राइवेट पार्ट
वहीं जेलर जेलर प्रभात कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया-कैदी विष्णु सिंह राजावत सुबह रोज की तरह जेल में बने शिव मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान उसने सुबह 6 बजे अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिव जी पर चढ़ा दिया। घटना के बाद वह चीखने लगा तो जेल के कर्मचारियों ने उसको जाकर देखा तो वह लहूलुहान हालत में था।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।