ये कैसा अंधविश्वास: माता पिता ने अपने ही बेटे को 3 दिन तक खूंटे से बांधकर रखा

Published : Nov 16, 2019, 03:26 PM ISTUpdated : Nov 16, 2019, 03:36 PM IST
ये कैसा अंधविश्वास: माता पिता ने अपने ही बेटे को 3 दिन तक खूंटे से बांधकर रखा

सार

 हैरान कर देने वाली यह घटना अलीराजपुर जिले के एक गांव में सामने आई है। जहां एक परिवार के लोगों ने अपने ही बेटे को घर के बाहर 3 दिन तक एक खूंटे से रस्सी के जरिए बांधकर रखा। क्योंकि उनके बच्चे को एक पागल कुत्ते ने जो काट लिया था। 

अलीराजपुर (मध्य प्रदेश). डिजिटल इंडिया में भी लोग विश्वास और अंधविश्वास के अंतर को नहीं समझ पा रहे हैं। आज भी वो इसके चक्कर में पड़कर अपनो की जान दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही अंधविश्वास का एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां माता-पिता ने अपने ही बेटे को तीन दिन तक एक खूटे से बांधकर रखा। 

3 तीन तक खूंटे से बंधा रहा युवक
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना अलीराजपुर जिले के एक गांव में सामने आई है। जहां एक परिवार के लोगों ने अपने ही बेटे को घर के बाहर 3 दिन तक एक खूंटे से रस्सी के जरिए बांधकर रखा। क्योंकि उनके बच्चे को एक पागल कुत्ते ने जो काट लिया था। 

पुलिस ने ऐसे युवक को कराया मुक्त
पीड़ित के माता-पिता बेटे को डॉक्टर को दिखाने की जगह झाड़-फूंक कराने के चक्कर में पड़ गए। जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ती चली गई और उसके शरीर में इंफेक्शन फैलने लगा। फिर घरवालों ने बेटे को एक खूंटे से बांध दिया। जब किसी ने इस अत्याचार को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर युवक को मुक्त कराया और इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे