तांत्रिक ने श्मशान में ले जाकर किया कुछ ऐसा, घर आकर दंपती ने उठाया खौफनाक कदम

तांत्रिक क्रिया के दौरान अचानक 17 साल का लड़का आ गया। बताते हैं कि जिसकी कुछ ही देर में लड़के की मौत भी हो गई। यह देख एके और उसकी पत्नी बुरी तरह डर गए, जिसके बाद प्लान के तहत तांत्रिकों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसमें एक फर्जी सरपंच भी शामिल था। दंपती को बचाने के लिए चार लाख रुपए की मांग करने लगे। आखिर में दो लाख रुपए पर मामला सेट हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 1:02 PM IST / Updated: Dec 25 2020, 07:22 PM IST

सीहोर (Madhya Pradesh) । जमीनी विवाद सुलझाने के लिए शख्स ने तांत्रिक का सहारा लिया। लेकिन, उसे यह कदम उठाना बहुत महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि तांत्रिक ने प्लानिंग के तहत उसके पूरे परिवार को ही अपने झांसे में फंसा दिया। इससे परेशान होकर उसने पूरे परिवार सहित जहर खा लिया। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो आज तांत्रिक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। फिलहाल, अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, दूसरी ओर पीड़ित परिवार की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। यह घटना सीहोर के आष्टा तहसील के गांव अनंदीपुरा की है।

यह है पूरा मामला
अनंदीपुरा निवासी एके सिंह का अपने भाइयों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इससे परेशान होकर उन्होंने तांत्रिक सपेरे सुरेश नाथ से मदद ली। जिसने तांत्रिक विद्या से सबकुछ ठीक करने का दावा किया। पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों बाद एके सिंह अपनी पत्नी हेमकुंवर को लेकर तांत्रिक के पास गया था। यहां से तीनों सीहोर के भोपाल नाके से पहुंचे। एक अन्य तांत्रिक को लेकर अमलाहा गांव के श्मशान पहुंच गए थे। 

Latest Videos

तांत्रिक ने ऐसे फंसाया
तांत्रिक क्रिया के दौरान अचानक 17 साल का लड़का आ गया। बताते हैं कि जिसकी कुछ ही देर में लड़के की मौत भी हो गई। यह देख एके और उसकी पत्नी बुरी तरह डर गए, जिसके बाद प्लान के तहत तांत्रिकों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसमें एक फर्जी सरपंच भी शामिल था। दंपती को बचाने के लिए चार लाख रुपए की मांग करने लगे। आखिर में दो लाख रुपए पर मामला सेट हुआ।

इस वजह से परिवार सहित खा लिया जहर
फर्जी सरपंच एके सिंह को कॉल किया, रुपए नहीं देने पर पुलिस को बताने की धमकी दी। इस परेशान एके सिंह ने अपनी पत्नी हेमकुंवर ने बच्चों के साथ बीते दिनों जहर खा लिया। जिन्हें आष्टा अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर अब तांत्रिक गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ कर रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

India Canada Row: इन 5 तरीकों से कनाडा को सबक सिखा सकता है भारत
सांसद और डॉक्टर के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं #Shorts #uttarpradesh
LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
SCO Summit 2024: एस जयशंकर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को सुना डाला
Chennai Heavy Rain: चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद