तांत्रिक क्रिया के दौरान अचानक 17 साल का लड़का आ गया। बताते हैं कि जिसकी कुछ ही देर में लड़के की मौत भी हो गई। यह देख एके और उसकी पत्नी बुरी तरह डर गए, जिसके बाद प्लान के तहत तांत्रिकों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसमें एक फर्जी सरपंच भी शामिल था। दंपती को बचाने के लिए चार लाख रुपए की मांग करने लगे। आखिर में दो लाख रुपए पर मामला सेट हुआ।
सीहोर (Madhya Pradesh) । जमीनी विवाद सुलझाने के लिए शख्स ने तांत्रिक का सहारा लिया। लेकिन, उसे यह कदम उठाना बहुत महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि तांत्रिक ने प्लानिंग के तहत उसके पूरे परिवार को ही अपने झांसे में फंसा दिया। इससे परेशान होकर उसने पूरे परिवार सहित जहर खा लिया। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो आज तांत्रिक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। फिलहाल, अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, दूसरी ओर पीड़ित परिवार की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। यह घटना सीहोर के आष्टा तहसील के गांव अनंदीपुरा की है।
यह है पूरा मामला
अनंदीपुरा निवासी एके सिंह का अपने भाइयों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इससे परेशान होकर उन्होंने तांत्रिक सपेरे सुरेश नाथ से मदद ली। जिसने तांत्रिक विद्या से सबकुछ ठीक करने का दावा किया। पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों बाद एके सिंह अपनी पत्नी हेमकुंवर को लेकर तांत्रिक के पास गया था। यहां से तीनों सीहोर के भोपाल नाके से पहुंचे। एक अन्य तांत्रिक को लेकर अमलाहा गांव के श्मशान पहुंच गए थे।
तांत्रिक ने ऐसे फंसाया
तांत्रिक क्रिया के दौरान अचानक 17 साल का लड़का आ गया। बताते हैं कि जिसकी कुछ ही देर में लड़के की मौत भी हो गई। यह देख एके और उसकी पत्नी बुरी तरह डर गए, जिसके बाद प्लान के तहत तांत्रिकों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसमें एक फर्जी सरपंच भी शामिल था। दंपती को बचाने के लिए चार लाख रुपए की मांग करने लगे। आखिर में दो लाख रुपए पर मामला सेट हुआ।
इस वजह से परिवार सहित खा लिया जहर
फर्जी सरपंच एके सिंह को कॉल किया, रुपए नहीं देने पर पुलिस को बताने की धमकी दी। इस परेशान एके सिंह ने अपनी पत्नी हेमकुंवर ने बच्चों के साथ बीते दिनों जहर खा लिया। जिन्हें आष्टा अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर अब तांत्रिक गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ कर रही है।
(प्रतीकात्मक फोटो)