चोर ने पहले मंदिर में की चोरी, फिर 7 दिन बाद पत्र लिखकर लौटाया सामान, लिखा- मुझे माफ करें

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गये चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है। पत्र में चोर ने लिखा है, इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 31, 2022 7:46 AM IST / Updated: Oct 31 2022, 01:20 PM IST

बालाघाट(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गये चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है। पत्र में चोर ने लिखा है, इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है। मुझसे गलती हो गई, कृपया मुझे माफ कर दें। उसकी इस करतूत की वजह से उसे काफी कुछ झेलना पड़ रहा है इसलिए वह इन चीजों को लौटा रहा है और अपने किए के लिए माफी भी मांग रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त विजय डाबर ने बताया, चोर ने 24 अक्‍टूबर को लाम्‍टा थानान्‍तर्गत शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से एक छत्र सहित चांदी के बने दस और पीतल के तीन साजो-सामान चुराए थे। चोरी की इस घटना के बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। विजय डाबर ने बताया, शुक्रवार को लाम्‍टा में पंचायत कार्यालय के पास एक गड्ढे में जैन परिवार के सदस्‍यों को एक बैग पड़ा मिला। उन्‍होंने पुलिस और अपने समुदाय के अन्‍य सदस्‍यों को इसकी सूचना दी। 

Latest Videos

चोर ने पत्र में लिखा- क्षमा करें, मुझसे हो गई गलती 
गढ्ढे में पड़े बैग में माफीनामे के साथ मंदिर से चुराए गए सारे सामान मौजूद थे। इस माफीनामे की एक तस्‍वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लिखा हुआ है, मैं अपने किए के लिए माफी मांगता हूं। मुझसे गलती हुई, मुझे माफ कर दीजिए। चोरी के बाद से मुझे कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है। अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त विजय डाबर डाबर ने बताया, पुलिस ने चुराए गए सारे सामानों को कब्जे में ले लिया है और चोर को पकड़ने की कोशिश अब भी जारी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?