चोर ने पहले मंदिर में की चोरी, फिर 7 दिन बाद पत्र लिखकर लौटाया सामान, लिखा- मुझे माफ करें

Published : Oct 31, 2022, 01:16 PM ISTUpdated : Oct 31, 2022, 01:20 PM IST
चोर ने पहले मंदिर में की चोरी, फिर 7 दिन बाद पत्र लिखकर लौटाया सामान, लिखा- मुझे माफ करें

सार

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गये चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है। पत्र में चोर ने लिखा है, इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।

बालाघाट(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गये चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है। पत्र में चोर ने लिखा है, इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है। मुझसे गलती हो गई, कृपया मुझे माफ कर दें। उसकी इस करतूत की वजह से उसे काफी कुछ झेलना पड़ रहा है इसलिए वह इन चीजों को लौटा रहा है और अपने किए के लिए माफी भी मांग रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त विजय डाबर ने बताया, चोर ने 24 अक्‍टूबर को लाम्‍टा थानान्‍तर्गत शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से एक छत्र सहित चांदी के बने दस और पीतल के तीन साजो-सामान चुराए थे। चोरी की इस घटना के बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। विजय डाबर ने बताया, शुक्रवार को लाम्‍टा में पंचायत कार्यालय के पास एक गड्ढे में जैन परिवार के सदस्‍यों को एक बैग पड़ा मिला। उन्‍होंने पुलिस और अपने समुदाय के अन्‍य सदस्‍यों को इसकी सूचना दी। 

चोर ने पत्र में लिखा- क्षमा करें, मुझसे हो गई गलती 
गढ्ढे में पड़े बैग में माफीनामे के साथ मंदिर से चुराए गए सारे सामान मौजूद थे। इस माफीनामे की एक तस्‍वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लिखा हुआ है, मैं अपने किए के लिए माफी मांगता हूं। मुझसे गलती हुई, मुझे माफ कर दीजिए। चोरी के बाद से मुझे कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है। अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त विजय डाबर डाबर ने बताया, पुलिस ने चुराए गए सारे सामानों को कब्जे में ले लिया है और चोर को पकड़ने की कोशिश अब भी जारी है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मोहब्बत में बना अमन खान फिर बना शुभम, भोपाल में मंत्री के सामने हुआ शुद्धि करण
ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो