
भोपाल (मध्य प्रदेश). प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में तीन आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने तीनों की नियुक्ति पर मुहर लगाई। इन तीन अफसरों में उत्तराखंड के डीएम मंगेश घिल्डियाल, मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रघुराज राजेंद्रन और आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी आम्रपाली काटा (ias amrapali kata) का नाम शामिल है। बता दें कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) हैं जबकि गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) इसके सदस्य हैं।
PMO में एमपी के इस आईएएस को बनाया गया डायरेक्टर
इन तीन आईएएस अधिकारियों में सबसे पहला नाम मध्य प्रदेश कैडर के 2004 बैच के रघुराज राजेंद्रन है। जिनको कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीएमओ में डायरेक्टर नियुक्त के पद पर किया है। रघुराज इससे पहले इस्पात मंत्रालय में पेट्रोलियम और प्राकृतिक के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
पीएमओ में डेप्युटी सेक्रेटरी बनीं ये महिला अफसर
वहीं इन तीन अधिकारियों में एक महिला अफसर आम्रपाली काटा भी हैं, जो आंध्र प्रदेश कैडर के 2010 बैच की आईएएस हैं। उन्हें पीएमओ में डेप्युटी सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले मंत्रिमंडलीय सचिवालय में उप सचिव थीं।आम्रपाली मूलत: विशाखपट्टणम की रहने वाली हैं।
रुद्रप्रयाग जिले के डीएम बनाए गए पीएमओ में सेक्रेटरी
पीएम मोदी की टीम शामिल होने वाले तीसरे और आखिरी अफसर हैं, उत्तराखंड के टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल, जिनको पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले रुद्रप्रयाग जिले के डीएम थे। इसके अलावा वे केदारनाथ के पुनर्निमाण और चार धाम रोड के निर्माण से जुड़े काम देख रहे थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।