रोड के बीच में झूल रहा था बिजली का तार, बाइक सवार दम्पती से सांप की तरह गले में उलझ गया और फिर

Published : Sep 16, 2020, 09:24 AM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 04:57 PM IST
रोड के बीच में झूल रहा था बिजली का तार, बाइक सवार दम्पती से सांप की तरह गले में उलझ गया और फिर

सार

अपने फायदे के लिए बांस की बल्लियों पर बिजली का तार लपेटकर उसे रोड पार कराना तीन राहगीरों की जिंदगी ले डूबा। बल्ली गिरने से तार रोड के बीच झूलने लगा था और वहां से बाइक से गुजर रहे तीन लोग उसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। हादसा देवास के करीब एक गांव में हुआ। करंट की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

देवास, मध्य प्रदेश. खेतों में बिजली पहुंचाने तारों को कमजोर बल्लियों पर लपेटना तीन राहगीरों की मौत का कारण बन गया। बल्ली गिरने से तार रोड के बीच झूलने लगा था। हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे देवास के करीब लसुल्ड़िया गांव में मेहा पहुंचा मार्ग पर हुआ। यहां रोड क्रॉस कराते हुए 11केवी लाइन के तारों को बल्लियों के सहारे ले जाया गया था। पुलिस के मुताबिक देवास जिले के मनासा गांव के रहने वाले भवानी(35) अपनी पत्नी मायाबाई (32) और एक रिश्तेदार कमल सिंह के साथ अपनी बहन से मिलने जा रहे थे।

अंधेरा होने से नहीं दिखा तार
लोगों के मुताबिक, अंधेरा होने से तीनों को बिजली का तार नहीं दिखा होगा। बल्ली गिर जाने से तार नीचे झूलने लगा था। जैसे ही उनकी बाइक तारों के करीब पहुंची..कमल सिंह के गले में लिपट गया। इसके बाद तीनों करंट (Electric shock) की चपेट में आ गए। इसके साथ ही तीनों के शरीर से धुआं निकलने लगा। वहां से गुजर रहे लक्ष्मण सिंह राजपूत ने फौरन डायल 100 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए पहुंचाया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी