रोड के बीच में झूल रहा था बिजली का तार, बाइक सवार दम्पती से सांप की तरह गले में उलझ गया और फिर

अपने फायदे के लिए बांस की बल्लियों पर बिजली का तार लपेटकर उसे रोड पार कराना तीन राहगीरों की जिंदगी ले डूबा। बल्ली गिरने से तार रोड के बीच झूलने लगा था और वहां से बाइक से गुजर रहे तीन लोग उसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। हादसा देवास के करीब एक गांव में हुआ। करंट की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

देवास, मध्य प्रदेश. खेतों में बिजली पहुंचाने तारों को कमजोर बल्लियों पर लपेटना तीन राहगीरों की मौत का कारण बन गया। बल्ली गिरने से तार रोड के बीच झूलने लगा था। हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे देवास के करीब लसुल्ड़िया गांव में मेहा पहुंचा मार्ग पर हुआ। यहां रोड क्रॉस कराते हुए 11केवी लाइन के तारों को बल्लियों के सहारे ले जाया गया था। पुलिस के मुताबिक देवास जिले के मनासा गांव के रहने वाले भवानी(35) अपनी पत्नी मायाबाई (32) और एक रिश्तेदार कमल सिंह के साथ अपनी बहन से मिलने जा रहे थे।

अंधेरा होने से नहीं दिखा तार
लोगों के मुताबिक, अंधेरा होने से तीनों को बिजली का तार नहीं दिखा होगा। बल्ली गिर जाने से तार नीचे झूलने लगा था। जैसे ही उनकी बाइक तारों के करीब पहुंची..कमल सिंह के गले में लिपट गया। इसके बाद तीनों करंट (Electric shock) की चपेट में आ गए। इसके साथ ही तीनों के शरीर से धुआं निकलने लगा। वहां से गुजर रहे लक्ष्मण सिंह राजपूत ने फौरन डायल 100 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए पहुंचाया।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल