
खंडवा (मध्य प्रदेश). आपने अभी तक कई अनोखी बारातें देखी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश की दो दुल्हनें ने जब अपनी बारात लेकर शादी के मंडप तक पहंची तो उनका हर कोई दीवाना हो गया। देखने वालों की भीड़ लग गई। यहां तक की दूल्हे भी उनको देख थिरकने लगे।
हाथ में तलवारें लेकर दुल्हनों ने लगाई अपनी बारात
दरअसल, यह अनोखी बारात खंडवा शहर में बुधवार को लगी थी। जहां दो सगी बहने साक्षी पाटीदार और सृष्टि पाटीदार की इस दिन एक साथ शादी थी। वह खुद दूल्हों की जगह अपनी बारात लेकर विवाह स्थल तक पहंची थीं। दोनों घोड़ी पर सवार होकर हाथ में तलवारे लेकर बैंड-बाजे के साथ बरात लगा रहीं थीं। बता दें कि साक्षी ने आनंद के साथ तो सृष्टि ने शशांक के साथ शादी के सात फेरे लिए। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की सारी रस्में अदा की।
कपड़े के रूमाल पर छपवाए शादी के कार्ड
दोनों बहनों ने अपनी शादी में पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। निमंत्रण कार्ड को पेपर की जगह, कपड़े के रूमाल पर छपवाया था। जिसकी चर्चा हर मेहमान कर रहा था। अपने शादी में पहुंचे लोगों के लिए छाया वाले और औषधीय पौधे भी भेंट किए। इनमें पीपल,नीम और तुलसी के पौध थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।