इन 2 दुल्हनों ने हर किसी को बना दिया दीवाना, दोनों को देख दूल्हे भी नाचने लगे, लोग बोले-दिल जीत लिया

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में 2 दुल्हन बनी दो बहनों ने जब घोड़ी पर बैठकर अपनी बारात निकाली तो हर कोई इनको देखने लगा। यही नहीं दूल्हे भी उनको देख थिरकने लगे।
 


खंडवा (मध्य प्रदेश). आपने अभी तक कई अनोखी बारातें देखी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश की दो दुल्हनें ने जब अपनी बारात लेकर शादी के मंडप तक पहंची तो उनका हर कोई दीवाना हो गया। देखने वालों की भीड़ लग गई। यहां तक की दूल्हे भी उनको देख थिरकने लगे।

 हाथ में तलवारें लेकर दुल्हनों ने लगाई अपनी बारात
दरअसल, यह अनोखी बारात खंडवा शहर में बुधवार को लगी थी। जहां दो सगी बहने साक्षी पाटीदार और सृष्टि पाटीदार की इस दिन एक साथ शादी थी। वह खुद दूल्हों की जगह अपनी बारात लेकर विवाह स्थल तक पहंची थीं। दोनों घोड़ी पर सवार होकर हाथ में तलवारे लेकर बैंड-बाजे के साथ बरात लगा रहीं थीं। बता दें कि साक्षी ने आनंद के साथ तो सृष्टि ने शशांक के साथ शादी के सात फेरे लिए। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की सारी रस्में अदा की। 

Latest Videos

 कपड़े के रूमाल पर छपवाए शादी के कार्ड
दोनों बहनों ने अपनी शादी में पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। निमंत्रण कार्ड को पेपर की जगह, कपड़े के रूमाल पर छपवाया था। जिसकी चर्चा हर मेहमान कर रहा था। अपने शादी में पहुंचे लोगों के लिए छाया वाले और औषधीय पौधे भी भेंट किए। इनमें पीपल,नीम और तुलसी के पौध थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts