शॉकिंग तस्वीर: 9 साल के बच्चे के सीने से आर-पार हुई 4 फीट की रॉड, पर उसने नहीं छोड़ी हिम्मत

Published : Jan 31, 2020, 07:10 PM IST
शॉकिंग तस्वीर: 9 साल के बच्चे के सीने से आर-पार हुई 4 फीट की रॉड, पर उसने नहीं छोड़ी हिम्मत

सार

मध्य प्रदेश से जुड़ीं ये दो घटनाएं लापरवाही से जुड़ी हैं। एक घटना में घायल हुए 9 साल के बच्चे की हिम्मत देखने लायक थी। लेकिन दूसरी घटना में एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी।  

भोपाल, मध्य प्रदेश. रीवा में 9 साल के बच्चे के साहस से जुड़ी एक शॉकिंग घटना सामने आई है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाला 9 साल का बाबू यादव घर में रखी चारा काटने की मशीन के पास खेल रहा था। तभी मशीन उसके ऊपर आ गिरी। मशीन में लगी करीब 4 फीट की रॉड उसकी छाती के आरपार हो गई। बच्चे की हिम्मत देखिए कि इस दर्दनाक घटना के बावजूद उसने हिम्मत नहीं खोई। वो घबराया नहीं। उसके परिजन उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए। वहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि दो दिन पहले ही उसके घर के आंगन में चारा काटने की मशीन लगाई गई थी।


छत पर टहलते हुए मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी..

इंदौर में छत पर टहलते हुए मोबाइल पर बात करते हुए नीचे गिरे एमबीए के छात्र की इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गई। पुलिस अधिकारी एसके चौधरी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम को हुई थी। मृतक सोमिल पहली मंजिल पर मोबाइल पर बात करते हुए इतना मशगूल हुआ कि वो कब किनारे आ पहुंचा..ध्यान ही नहीं रहा। बैलेंस बिगड़ने से वो सीधे नीचे आकर गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे फौरन एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से उसे एमवाय रेफर किया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक बड़नगर कर रहने वाला था। वो इंदौर में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील