उज्जैन में खुफिया तिजोरी खोलते ही उड़ गए पुलिस के होश, भरा था कई किलो सोना और लाखों रुपए, जानें क्या है मामला

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रात में करीब 11 बजे  रवि के घर में पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने उसके दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित ऑफिस में और एक गीता कॉलोनी स्थित घर में।

Pawan Tiwari | Published : Jul 3, 2022 5:32 AM IST / Updated: Jul 03 2022, 11:05 AM IST

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गीता कॉलोनी में रहने वाले रवि के घर में दबिश देकर करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद की है। रवि पर अवैध रूप से सट्टा खेलवाने का आरोप है। शनिवार देर रात की गई कार्रवाई में पुलिस ने रवि के खिलाफ एक्शन लिया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश देकर 6 सटोरियों के पास से करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद की है। पुलिस को कार्रवाई में  14 किलो सोना, 1 किलोग्राम चांदी व डायमंड नैकलेस सहित 18 लाख रुपये कैश मरामद हुए हैं। 

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रात में करीब 11 बजे  रवि के घर में पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने उसके दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित ऑफिस में और एक गीता कॉलोनी स्थित घर में। सट्टे का कारोबार घर के दूसरे मंजिल में होता था। पहले मंजिल में फैमली रहती थी। जिस दौरान छापेमारी की गई उस दौरान फैमली के सभी मेंबर मौजूद थे। हालांकि कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी रवि मौके से फरार हो गया। 

Latest Videos

चुनाव प्रचार करने के बहाने दी दबिश
छापेमार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस ने चुनावी माहौल का फायदा उठाया। बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने साधे ड्रेस में एक पार्टी का झंडा लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचे। जानकारी के अनुसार, रवि ने अपने सट्टा के कारोबार का इतना विस्तार कर लिया था कि उसे हर दिन 8 से 10 लाख रुपए मिलते थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को अरेस्ट भी किया है।  

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
मुख्य पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने बताया कि हमें इसके बारे में काफी समय से जानकारी थी। यह व्यक्ति अवैध सट्टे का कारोबार करता है। इसको पकड़ना मुश्किल था क्योंकि यह दूसरे राज्यों और ज़िलों से इसका संचालन करता था। हमने एक संयुक्त अभियान के जरिए इसके घर पर छापेमारी की। हमें छापेमारी में इसके घर से करोड़ों रुपए का सट्टे का कागजी हिसाब, कई मोबाइल, 14-15 लाख रुपए मिले हैं। हमें इस घर में खुफिया तिजोरी भी मिली जिसेमें 14 किलो सोना मिला है। इसमें कुल 5 आरोपी गिरफ़्तार किए हैं। मुख्य आरोपी फरार है, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  MP Panchyat Election: कटनी में सरपंच कैंडिडेट के जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल  

इसे भी पढ़ें- MP Panchyat Election: गोद में लेकर बजुर्गों को पोलिंग बूथ पहुंचे युवा, मंत्री को लाइन में लगकर डालना पड़ा वोट

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi