सार
राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन फेज में आयोजित होंगे। दो फेज के लिए वोटिंग हो गई है तीसरे फेज के लिए 8 जुलाई को वोटिंग होगी। कई ग्राम पंचायतों के रिजल्टों की भी घोषणा कर दी गई है।
कटनी. मध्यप्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद कटनी जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राहिशा वाजिद खान की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। मामला कटनी जिले के नारे चाका ग्राम पंचायत का है। इस मामले में कई संगठनों के द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। दरअसल, शुक्रवार को दूसरे चरण में कटनी की चाका ग्राम पंचायत के चुनाव के बाद काउंटिंग हुई। मतगणना के दौरान सरपंच पद की प्रत्याशी राहिशा वाजिद खान के जीत की तरफ बढ़ने के साथ ही उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान कई आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए। हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है।
क्या कहा पुलिस ने
कटनी सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने कहा- सूचना मिली कि हाल ही में हुए चुनाव में एक पक्ष द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर वीडियो सोशल मीडिया में डाला गया। मामले में जांच के बाद जो तथ्य पाए जाएंगे उसके हिसाब से संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
थाने पहुंचे लोग
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कई संगठनों के लोग कथुला थाने पहुंचे और यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना की वीडियो की जांच कर मामले में सख्त एक्शन लेना चाहिए। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब देशके भीतर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हों। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
3 फेज में होंगे चुनाव
मध्यप्रदेश में लंबे सम के बाद पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव जनवरी 2020 में होने थे लेकिन कोरोना और फिर ओबीसी आरक्षण के कारण पंचायत चुनावों में देरी हुई है। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन फेज में आयोजित होंगे। दो फेज के लिए वोटिंग हो गई है तीसरे फेज के लिए 8 जुलाई को वोटिंग होगी। कई ग्राम पंचायतों के रिजल्टों की भी घोषणा कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें- MP Panchyat Election: गोद में लेकर बजुर्गों को पोलिंग बूथ पहुंचे युवा, मंत्री को लाइन में लगकर डालना पड़ा वोट