MP उपचुनाव : मुरैना में दो बूथों पर फायरिंग, मशीन खराब होने से इमरती हुईं नाराज, मंत्री भार्गव पर केस

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए मंगलवार यानी 3 नवंबर को वोटिंग हुई। कोरोना के चलते वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ाया गया था। चुनाव यह साबित कर देगा कि जनता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों के फैसले से खुश है या नाराज। रिजल्ट 10 नवंबर को आएगा। कोरोना की फिक्र के बावजूद शाम 7 बजे तक 69.68% वोटिंग हुई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2020 2:25 AM IST / Updated: Nov 03 2020, 08:35 PM IST

क्लिक करके देखें-कहां कितने प्रतिशत वोटिंग

(प्रदेश कार्यालय में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा। इन्हें भरोसा हैं कि जीत उनकी होगी।)

Latest Videos

भोपाल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मंगलवार यानी 3 नवंबर को ईवीएम मशीनों में कैद हुआ। इन सीटों पर शाम 7 बजे तक 69.68% वोटिंग हुई। यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। ताजा समीकरणों के अनुसार भाजपा को 13 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत दिख रही है। वहीं, कांग्रेस को 10 पर। 5 ऐसी सीटें हैं, जिन पर दोनों की टक्कर बनी हुई है। कोरोना के मद्देनजर इस बार विशेष इंतजाम किए गए थे। इस बीच दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके EVM की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम की चिप हैक हो सकती है। इस पर शिवराज ने पलटवार किया कि कांग्रेस हार की भूमिका बनाने लगी है। 

ये थे मुद्दे
भाजपा ने सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने, किसानों को सम्मान निधि को चार हजार रुपए बढ़ाने, सहरिया, बैगा और भारिया जाति के आदिवासियों को एक हजार रुपए सहयोग राशि देने,अनाज की पूरी खरीदी करने, किसानों को फसल बीमा का पैसा और जीरो प्रतिशत पर लोन देने का वादा किया था। इसके अलावा कांग्रेस सरकार में बंद हुईं संबल, लाड़ली, सीएम कन्यादान, पीएम आवास, मेधावी फिर से शुरू करने का ऐलान किया था। वहीं, कांग्रेस ने कर्जमाफी योजना आगे भी जारी रखने, शासकीय सेवा से निकाले जाने वाले संविदा कर्मचारी की बहाली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका का मानदेय बढ़ाने, 100 रुपए में सौ यूनिट बिजली देने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि एक हजार रुपए करने का वादा किया है।

(पीसीसी दफ्तर में नेताओं ने चुनावी समीक्षा करते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ)

दिनभर के खास बिंदु...

-चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार- शाम 7 बजे तक 69.68% वोटिंग हुई

-शाम 5 बजे तक 66.09% वोटिंग हो चुकी थी,इसमें सबसे ज्यादा दतिया जिले की भांडेर विधानसभा में 81.26% तो सबसे कम  ग्वालियर पूर्व में 42.99% हुई

-दोपहर 3 बजे तक 55.31% वोटिंग रही, सबसे कम वोटिंग ग्वालियर ईस्ट में 35.23 प्रतिशत जबकि बदनावर में सबसे ज्यादा 72.36 प्रतिशत रही

मुरैना में सुमावली विधानसभा सीट पर दो जगह फायरिंग की की गई, इसमें एक महिला को गोली लगी है, यहां दो बाइकों को भी आग लगा दी गई
-जौरा में दंबगों ने वोटिंग रुकवाने की कोशिश की

-बमोरी में घूमने पर गुना के भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज 
-दोपहर 1 बजे तक 39.29% वोटिंग 
-11 बजे तक 26.59% वोटिंग, सबसे ज्यादा सुवासरा सीट पर 35 प्रतिशत,ग्वलियर ईस्ट सबसे कम 16.36% वोटिंग
-मंत्री गोपाल भार्गव पर बैठक करने पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज, वे बीती रात बाजना में मतदाताओं की बैठक कर रहे थे
-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में वोट डाला
-10 बजे तक 11.48% वोटिंग हो चुकी थी
-सुबह 9.30 बजे तक प्रदेश में 11.68% वोटिंग हो चुकी थी
-चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक सभी 28 सीटों पर 7.70 फीसद मतदान हुआ है। 
-ग्वालियर की डबरा विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी जनता स्कूल में वोट डालने पहुंचीं। यहां वोटिंग मशीन खराब मिलने पर अफसरों पर भड़क उठीं। इससे पहले वे चीनौर रोड स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं।
-​​​मुरैना के सुमावली सीट के जतावर पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर, एक युवक को गोली लगी
-कोविड-19 के चलते वोटिंग इस बार 6 बजे तक होगी
-मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं
-अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर ने बताया कि कुल 9 हजार 361 केंद्रों पर वोटिंग होगी
-उप निर्वाचन में कुल 355 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
-वोटिंग के लिए 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट और 14 हजार 50 वीवीपैट हैं
-मतदान केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, पानी, तापमान की जांच व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा
-चुनाव में 14 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। इसमें से 11 ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से हैं। ये हैं-तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, गिर्राज दंडोतिया, ओपीएस भदौरिया, सुरेश धाकड़, बृजेंद्र सिंह यादव, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, ऐंदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल सिंह और हरदीप सिंह डंग

 

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर 19 जिलों में हो रही वोटिंग, इन दिग्गजों की साख लगी है दांव पर

"

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
दिल्ली में नुकसान पहुंचाना नहीं कुछ और ही था आतंकियों का मकसद! बड़ी वजह आ गई सामने
आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, 7 लोगों की मौत के बाद अमित शाह ने दे दिया अल्टीमेटम
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
'दिल्ली का हाल मुंबई के अंडरवर्ल्ड जैसा' दिल्ली CM आतिशी ने बढ़ती घटनाओं पर उठाए कई सवाल