Valentines Day एमपी में कलेक्टर ने स्कूलों को जारी किया सख्त आदेश, बताया कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे

आज वेलेंटाइन डे (Valentine Day) है, यानि प्यार का इजहार का दिन। लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में इसे मानने को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसमें लिखा है कि छात्र 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाएं। यह आदेश इन दिनों वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 9:29 AM IST / Updated: Feb 14 2022, 03:04 PM IST

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश). आज वेलेंटाइन डे (Valentine Day) है, यानि प्यार का इजहार करने वालों का स्पेशल दिन। जहां प्रेमी जोड़ अपने प्यार का इजहार करते हुए अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कलेक्टर का एक आदेश में इन दिनों वायरल हो रहा है। जहां डीएम साहब ने जिले के स्कूलों में जारी किया है, जिसमें लिखा है कि छात्र 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाएं।

14 फरवरी को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाये
दरअसल, छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने एक सरकारी आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और यवा वर्ग 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाये। साथ ही कहा-आज के समय में माता-पिता के प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Valentine Day: राजा-रानी से बढ़कर है यह लव स्टोरी, पत्नी को गिफ्ट में देने के लिए बनवा दिया दूसरा ताजमहल

कलेक्टर ने सभी स्कूलों से की ये अपील
बता दें कि कलेक्टर ने यह आदेश वैलेंटाइन डे शुरू होने से पहले जारी किया है। यह निर्देश जिले के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्राचार्यों को दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि सभी शिक्षण और सामाजिक संस्थाओं में माता पिता पूजन दिवस का कार्यक्रम विशेष तौर पर मना जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा  घर परिवार, गांव, शहर मोहल्ले में भी इस प्रकार के आयोजन को बड़े रूप में करने की अपील की गई है। 

यह भी पढ़ें-इन IAS और IPS के लिए बेहद स्पेशल है Valentine Day, आज के ही दिन पूरी हुई थी अनोखी लव स्टोरी, देखिए तस्वीरें

शहर से गांव तक पहंचा वैलेंटाइन डे 
वैलेंटाइन डे की शुरूआत वैसे तो विदेश से हुई है, लेकिन अब यह फेस्टिवल भारत के शहर से लेकर छोटे-छोटे गांव तक पहुंच चुका है। पूरी दुनिया में 14 फरवरी को प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। जिसे लेकर शादीशुदा जोड़े और युवा वर्ग में काफी उत्साह रहता है। लेकिन अब इसका क्रेज स्कूली बच्चों पर भी पड़ने लगा है। जिसको लेकर छिंदवाड़ा कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना