मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और पार्षद के चुनाव जल्द ही होना है। जिसके लिए चुनाव में खड़े हुए नेता, प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में म. प्र. के विदिशा के पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक हेलमेट पहन कर रहे प्रचार। जानिए पूरा मामला
विदिशा ( vidisha).मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव होने वाले है। जिसमें प्रचार के समय नेता जी के पहनावे और प्रचार करने के तरीके लोगों को हैरान कर रहे है। प्रचार के साथ इससे जुड़े अजब-गजब मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना प्रदेश के विदिशा से देखने को मिली है, जहां वार्ड-18 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी हेलमेट पहन कर अपने जिले में प्रचार करने मिले है। मामला विदिशा के तलैया मोहल्ले का है। दरअसल यहां के कांग्रेस उम्मीदवार मनोज खीची को किसी शख्स ने जूते चप्पल से स्वागत करने की धमकी दी है, जिसके बाद से डरे हुए प्रत्याशी हेलमेट पहनकर जनसंपर्क करने को आए। इतना ही उनके साथ उनके समर्थक भी उसी तरह अपने सिर पर हेलमेट की सुरक्षा लेकर नेता जी के साथ प्रचार में शामिल हुए।
वार्ड में कोई भी काम न करवाने के कारण बोली बात
दरअसल सचिन तिवारी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह संदेश दिया है। उसका कहना है कि जिस पार्षद को हमने वोट देकर जिताया, उसको पार्षद बनाया। जब हमकों उनकी जरूरत हुई तो उन्होने हमारा फोन तक नहीं उठाया, न ही वार्ड में कोई विकास के काम करवाए। ऐसे नेता जी को फिर से चुनाव लड़ने का टिकट दे दिया गया है। इससे नाराज होकर उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से वोट मांगने के लिए आने पर तैयारी के साथ आने के लिए कहा है।
उन्होने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जनता आपके स्वागत के लिए जूते लेकर खड़ी है। इसलिए हेलमेट और सुरक्षा के इंतजाम करके आए। कारण पार्षद महोदय खुद जानते हैं कि वार्ड के लिए उन्होंने क्या किया है।
प्रत्याशी ने कलेक्टर से की शिकायत
सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही इस प्रकार की शिकायत को लेकर प्रत्याशी मनोज खीचीं ने जिला कलेक्टर उमाशंकर से मुलाकात की है, साथ ही उनको आवेदन देकर शिकायत की है। कलेक्टर ने उनका आवेदन लेकर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मनोज खींची का कहना है कि सोशल मीडिया पर वार्ड के सचिन तिवारी ने अपशब्द कहे हैं। तिवारी ने कहा, यदि वार्ड में आना है तो हेलमेट पहनकर, नहीं तो जूते-चप्पल से स्वागत किया जाएगा। इसकी शिकायत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से की है। उन्होंने आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा कि प्रचार करने के शुरूआत में ही इस प्रकार की धमकी मिल रही है, इसलिए हेलमेट पहन कर सुरक्षा कर रहा हूं।
वार्ड से दूसरी बार आजमा रहे अपनी किस्मत, तीसरी बार कांग्रेस ने जताया भरोसा
विदिशा शहर की वार्ड 18 से दूसरी बार पार्षद का चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमाना चाहते है प्रत्याशी मनोज खींची। पहले उनके पत्नी यहां से पार्षद रही थी, पिछली बार मनोज खुद पार्षद रहे। इस बार फिर उनको पार्षद की टिकट देकर कांग्रेस पार्टी उन पर अपना भरोसा जता रही है। हालांकि वार्ड 18 के अंदर आने वाले तलैया मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जब से पार्षद चुनाव जीते है, एक बार भी लोगों की समस्याओं को हल करने नहीं आएं। वहीं पार्षद ने इन आरोप को नकारते हुए कहां कि उन्होने इस क्षेत्र में काफी काम करवाए हैं।