कोरोना से जंग : सिंधिया ने CM राहत कोष में दिए 30 लाख रूपए, कहा- मैं राज्य के नागरिकों के साथ हमेशा खड़ा हूं

सिंधिया ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा, ‘‘आपदा के इस समय मैं राज्य के नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए मैं मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 5:42 PM IST

भोपाल. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना वायरस की महामारी से मुकाबले के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है।

सिंधिया ने PM मोदी के प्रयासों की सराहना की

सिंधिया ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा, ‘‘आपदा के इस समय मैं राज्य के नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए मैं मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ 

मालूम हो कि हाल ही में मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 22 विधायकों ने कांग्रेस और विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन हुआ है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!