2 सालों से रूठा हुआ था कपल, लेकिन वॉट्सऐप पर चैट करना नहीं छोड़ा, देखिए फिर अंजाम

सोशल मीडिया को लेकर अकसर यह भी कहते हैं कि यह लोगों को भटका रहा। लेकिन यहां मामला विपरीत है। इसी सोशल मीडिया ने लंबे समय से अलग रहते आ रहे एक कपल की दूरियां खत्म कर दीं। जानिए पूरा मामला...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2019 8:47 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. यह कहानी एक ऐसे कपल की है, जो अनबन के चलते पिछले 2 सालों से अलग रह रहा था। लेकिन मजेदार बात यह रही कि वो वॉट्सऐप पर लगातार संपर्क में बना रहा। एक-दूसरे से चैट करता रहा। गुड मॉर्निंग, गुड नाइट जैसे मैसेज भेजता रहा। लेकिन इस दौरान एक-दूसरे से कभी रूबरू नहीं हुआ। फोन कॉल भी नहीं किया। लेकिन इसी सोशल मीडिया के जरिये आज यह कपल फिर से एक हो गया है। यह कपल दमोह में रहता है।


जानकारी के मुताबिक, विशाखा और दीपक परिहार की 2017 में शादी हुई थी। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। किसी बात को लेकर विशाखा इतनी गुस्से में आई कि उसने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। इसके बाद पति का मन भी खट्टा हो गया। दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। उनके रिश्तेदारों ने दोनों को एक करने के काफी प्रयास किए, लेकिन नाकाम रहे। दीपक इस बात से नाराज थे कि विशाखा ने उन पर दहेज प्रताड़ना का केस लगाया। हालांकि अब दोनों को एहसास है कि एक गलतफहमी ने उन्हें दूर कर दिया था।

Latest Videos

पड़ोसी वकील ने फिर से मिलवाने में निभाई बड़ी भूमिका
दीपक के पड़ोसी मनीष नगाइच वकील हैं। उन्हें मालूम था कि दीपक और विशाखा एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर संपर्क में हैं। करवाचौथ पर विशाखा ने वाट्सऐप पर अपना स्टेटस पोस्ट किया। दीपक ने उसे देखकर नजरअंदाज कर दिया। विशाखा को इससे मायूसी हुई। हालांकि देर रात दीपक ने वीडियो कॉल करके अपना चेहरा दिखाकर विशाखा का व्रत पूरा कराया। यहीं से दोनों के बीच की कड़वाहट घुलना शुरू हो गई। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चैट करना और ज्यादा बढ़ा गया। इसके बाद दोनों एक-दूसरे की खैर-खबर पूछने लगे। एक दिन विशाखा ने फेसबुक पर दीपक को सॉरी बोल दिया। इस दौरान यह मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा था। वकील मनीष ने दोनों को समझाया कि वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से जुड़े हैं, इसका मतलब दोनों में प्यार है। यह बात दोनों को समझ आई और फैमिली कोर्ट में दोनों के बीच समझौता हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री