न्यू ईयर की नाइट आखिर ऐसा क्या हुआ कि इंजीनियर लड़की 9वीं मंजिल से कूद गई, लैपटॉप में लिख गई मौत की वजह

Published : Jan 01, 2023, 04:37 PM ISTUpdated : Jan 01, 2023, 05:39 PM IST
  न्यू ईयर की नाइट आखिर ऐसा क्या हुआ कि इंजीनियर लड़की 9वीं मंजिल से कूद गई, लैपटॉप में लिख गई मौत की वजह

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से न्यू ईयर की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक होनहार और इंजीनियर लड़की ने अपनी सहेली की घर पर 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। वहीं मरने की वजह अपने लैपटॉप में लिख गई।

इंदौर (मध्य प्रदेश). पूरी दुनिया में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। 31 की रात लोगों ने न्यू ईयर के वेलकम के लिए पूरी रात पार्टी की। लेकिन इसी बीच इंदौर से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना घट गई। जहां एक एंजीनियर लड़की ने 9वीं मंजिला ऊंची इमारत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने मरने की वजह लिखी है। इस घटना के बाद पुलिस-प्रसासन में हड़कंप मच गया और युवती के आत्महत्या के कारणों का पता लगने में जुट गई।

 दो दिन पहले ही हैदराबाद से इंदौर सहेली से मिलने आई थी
दरअसल, यह दुखद घटना इंदौर के तुकोगंज इलाके में एचआईजी कॉलोनी में शनिवार देर रात सामने आई है।  जहां प्रथमा नाम की एक महिला इंजीनियर ने अपने जान दे दी। हैरानी की बात यह है कि वह दो दिन पहले ही हैदराबाद से अपनी सहेली सौम्या गंगराड़े के फ्लैट पर रूकी थी।  पुलिस को मिले सुसाइड नोट के मुताबिक, प्रथमा तनाव और गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, बस इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।

रात तीन बजे तक वह ऑफिस का काम करती रही और फिर...
मामले की जांच कर रहे तुकोगंज थाने के एसआई आरआर पटेल ने बताया कि  प्रथमा हैदराबाद की एक ऑनलाइन कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर रही थी। उसके परिवार में मां अनिता चौकसे डॉक्टर हैं। वही एक भाई है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि सौम्या भी एक कंपनी में जॉब करती है, लेकिन कुछ दिन से वो घर से ही काम कर रही थी। इसलिए उसने दो दिन पहले प्रथमा के अलावा अन्य सहेलियों को भी अपने घर बुलाया था। सभी घर से काम के दौरान खूब बातें किया करती थीं। रविवार रात दो बजे तक सभी आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान प्रथमा अपने लेपटॉप पर काम भी कर रही थी। करीब तीन बजे के लगभग सभी सो गए थे। लेकिन प्रथमा इसके बाद भी काम करती रही। इसी दौरान उसने बिल्डिंग से छलांग लगा दी।

लैपटॉप में अंग्रेजी में लिखा पन्नों का सुसाइड नोट 
पुलिस पड़ताल के दौरान प्रथमा के लैपटॉप से दो पन्नों का जो सुसाइड नोट मिला है, वो इंग्लिश में लिखा गया था। जिसमें उसने अपनी गंभीर बीमारियों के बारे में जिक्र किया है। उसके लिखे अनुसार वह इन बीमारियों के बारे में अपने घरवालों को नहीं बता पा रही थी। उसे शरीर में काफी दर्द बढ़ गया था। हालांकि अभी परिवार से पूछताछ होना बाकी है, सहेलियों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-मातम में बदला न्यू ईयर का जश्न, नए साल पर 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिखर गईं लाशें
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील