एक महिला ने आटे से बनाया अपना बच्चा, डॉक्टर बोले- पहली बार देखा है ऐसा मामला

महिला ने महज 16 हजार रुपए का फायदा लेने के लिए यह करनामा कर बैठी। अस्पताल के बीएमओ डॉ. एसआर मिश्रा ने बताया कि मैंने अपने करियर में ऐसा फर्जीवाड़ा वाला कारनामा पहली बार देखा है। 

मुरैना (मध्य प्रदेश). सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग कई तरह के घपले करते हैं। लेकिन जिले के एक अस्पताल में हैरान कर देने वाला यह अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने योजना का लाभ लेने के लिए आटे से गूथ कर अपना बच्चा बना दिया। अस्तपताल में जिसने भी इस आटे के नकली बच्चे को देखा वो हैरान था।

अजब-गजब मामला मुरैना के कैलारस अस्पताल में सामने आया है। जहां महिला महज 16 हजार रुपए का फायदा लेने के लिए यह करनामा कर बैठी। दरअसल हुआ यूं कि तीन महिलाएं एक साथ जननी एक्सप्रेस से आईं और बोली-साहब इसको बच्चा हुआ है। लेकिन वो मरा हुआ है। जब डॉक्टर ने मृत बच्चे को करीब से देखा तो वह आटे का निकला। मामला समझने से पहले ही तीनों महिलाएं मौके से भाग खड़ी हुईं। वह तीनों पास के ही खनपुरा गांव से आईं थी।

Latest Videos

डॉक्टर बोले- पहली बार सामने आया ऐसा मामला
अस्पताल के बीएमओ डॉ. एसआर मिश्रा ने बताया कि मैंने अपने करियर में ऐसा फर्जीवाड़ा वाला कारनामा पहली बार देखा है। मुझे उम्मीद नहीं थी लोग पैसे के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे।  उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

इस योजना में  प्रसूता में मिलते हैं 16 हजार रुपए
दरअसल 'श्रमिक सेवा प्रसूति साहात्य' योजना के तहत सरकार प्रसूता सहायता के लिए सोलह हजार रुपये की राशि दी जाती है। ये राशि शासन प्रसूता के खाते में जमा करवाता है। इसी राशि को हड़पने के लिये आटे का बना हुआ मृत बच्चा लेकर ये महिलाएं अस्पताल में आईं थीं। अस्पताल प्रबंधन जननी एक्सप्रेस के चालक के जरिये उन महिलाओं का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां