महाराष्ट्र में बीजेपी का बड़ा दांव, क्या इस वजह से काटे गए मंत्री समेत 12 मौजूदा विधायकों के टिकट?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने एकछत्र राज को बरकरार रखने के लिए सियासी रण में अपने सिपहसलारों को उतार दिया है। बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने जहां ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट देकर एक बार फिर भरोसा जताया है वहीं 12 विधायकों के टिकट काट दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 7:29 AM IST / Updated: Oct 02 2019, 04:12 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने एकछत्र राज को बरकरार रखने के लिए सियासी रण में अपने सिपहसलारों को उतार दिया है। बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने जहां ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट देकर एक बार फिर भरोसा जताया है वहीं 12 विधायकों के टिकट काट दिए हैं।

दिलीप कांबले का टिकट कटा- 

Latest Videos

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जिन 12 मौजूदा विधायक टिकट नहीं दिए हैं, उसमें फडणवीस सरकार में शामिल एक मंत्री भी हैं। पुणे कैंट विधानसभा सीट से विधायक और फडणवीस सरकार में मंत्री दिलीप कांबले का पार्टी ने टिकट काट दिया है और अब उनकी जगह पार्टी ने सुनील कांबले पर भरोसा जताया है। 

चालिसगांव सीट से विधायक रहे उन्मेश पाटिल 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए है। इसी के चलते बीजेपी ने उनकी जगह मंगेश रमेश चव्हाण को इस सीट से पार्टी ने मौका दिया है। ऐसे ही कसाबा पाठ सीट से गिरीश बापट भी सांसद चुने जाने के चलते उनकी जगह मुक्ता तिलक को प्रत्याशी बनाया गया है।

विधायक मेधा कुलकर्णी का टिकट काटा

कोथरुड विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा विधायक मेधा कुलकर्णी का टिकट काटकर पार्टी चंद्रकांत पाटिल पर दांव खेला है। 

नागपुर दक्षिण सीट से विधायक सुधाकर कोल्हे को टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने उनकी जगह मोहन माते पर भरोसा जताया है। अर्नी विधानसभा सीट से विधायक राजू नारायण तोड़साम की जगह संदीप प्रभाकर धुर्वे को प्रत्याशी बनाया है। राजू नारायण तोड़साम का टिकट उनकी पत्नी से हुए विवादों के चलते बीजेपी ने काट दिया है। तोड़साम आदिवासी समुदाय से आते हैं।  

सवारा विष्णु को उनकी बीमारी के चलते टिकट नहीं

विक्रमगढ़ सीट से विधायक सवारा विष्णु राम की जगह उनके पुत्र हेमंत सवारा को टिकट दिया गया है। सवारा विष्णु को उनकी बीमारी के चलते टिकट नहीं दिया गया है. जबकि मुलंद सीट से विधायक तारा सिंह का टिकट उनकी लंबी उम्र के चलते काटा गया है और पार्टी ने उनकी जगह मिहिर कोथेछा को टिकट दिया है।

शिवाजी नगर से विधायक विजय काले की जगह सिद्धार्थ प्रमाकर शिरोले को टिकट दिया गया है। मजलगांव सीट से विधायक आर टी देशमुख का भी बीजेपी ने टिकट काट दिया है और उनकी जगह रमेश अडस्कर को प्रत्याशी बनाया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील