
नांदेड़: महाराष्ट्र में निर्वाचन अधिकारियों ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 12 वाट्सऐप समूह के संचालकों को नोटिस जारी किया है। नांदेड जिला प्रशासन को इन वाट्सऐप समूहों पर अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव प्रचार संबंधी पोस्ट प्रसारित किए जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद नोटिस जारी किए गए।
आचार संहिता का उल्लंघन
अधिकारी ने कहा कि शिकायतों को देखते हुए नांदेड जिले की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) ने पिछले हफ्ते इन 12 वाट्सऐप के संचालकों को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किए थे। सोशल मीडिया का इस्तेमाल मतदाताओं तक पहुंचने के माध्यम के तौर पर हो रहा है। नांदेड़ के कलेक्टर अरुण डोंगरे ने बताया, “हम इन 12 समूहों के बारे में शिकायत मिली थी कि उनपर चुनाव प्रचार संबंधी पोस्ट प्रसारित की जा रही हैं। इस पर एमसीएमसी ने इन समूह के संचालकों को नोटिस जारी किया है। हमनें इन पोस्ट को लेकर उनसे एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।”
वाट्सऐप समूह के संचालकों से मांगा जवाब
निगरानी समिति के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार द्वारा एक-एक संदेश भेजने की इजाजत है। उन्होंने कहा, “ऐसे संदेशों को समूह में भेजने के लिए नियम हैं। इसलिए हमने वाट्सऐप समूह के 12 संचालकों से इन पोस्ट को लेकर जवाब मांगा है।” अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि जिन उम्मीदवारों के संदर्भ में यह पोस्ट की गई हैं उन्हें इनकी जानकारी है या नहीं।
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।