प्रकाश अम्बेडकर ने BJP की भाषा को तानाशाह बताया, कहा- देश को लूटने का तरीका भी निराला

प्रकाश अम्बेडकर ने कहा, ‘‘भाजपा नेता अपने प्रचार में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह तानाशाह जैसी है और लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।’’उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों के लिए शुरू की गई परियोजनाएं सरकार के लिए धन जुटाने का माध्यम है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 11:44 AM IST

औरंगाबाद: वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अम्बेडकर ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार में भाजपा नेता जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह तानाशाह जैसी है। यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। अम्बेडकर ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया और कहा कि पैसा हथियाने का इसका तरीका पूर्व की कांग्रेस तथा राकांपा सरकार से अलग है।

 मतदाता करते हैं सरकार का निर्णय- प्रकाश अम्बेडकर

वीबीए के प्रमुख ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय से धर्मनिरपेक्ष ताकतों का समर्थन करने और ‘वीबीए से मित्रता का नया अध्याय शुरू करने की अपील की।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से वह करीब 240 सीटें जीतेंगे। अम्बेडकर ने कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि वे कभी सत्ता से बाहर नहीं होंगे, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि यह मतदाता है जो सरकार का निर्णय करता है, न कि राजनीतिक दल।’’

 एआईएमआईएम पर भी साधा निशाना

प्रकाश अम्बेडकर ने कहा, ‘‘भाजपा नेता अपने प्रचार में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह तानाशाह जैसी है और लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।’’उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क नेटवर्क बढ़ाने के लिए शुरू की गई परियोजनाएं सरकार के लिए धन जुटाने का माध्यम है। अम्बेडकर ने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर भी निशाना साधा। एआईएमआईएम ने पिछले माह पार्टी से संबंध समाप्त कर लिए थे।

गौरतलब है कि एआईएमआईएम-वीबीए गठबंधन ने मत हासिल करने के लिहाज से अप्रैल-मई लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन टूट गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!