महाराष्ट्र सांसद नवनीत राणा ने सैकड़ों महिलाओं के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ, राज ठाकरे ने दे रखी चेतावनी

Published : Apr 14, 2022, 06:39 PM ISTUpdated : Apr 14, 2022, 06:40 PM IST
महाराष्ट्र सांसद नवनीत राणा ने सैकड़ों महिलाओं के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ, राज ठाकरे ने दे रखी चेतावनी

सार

मस्जिदों से लाउडस्पीकर लगाकर होने वाली अजान की आवाज पर अब देश के कई राज्यों में विवाद बढ़ता जा रहा है। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य सरकार को खुली चुनौती देने के बाद अब अमरावती में सांसद नवनीत राणा ने  हनुमान चालीसा का पाठ किया।

अमरावती (महाराष्ट्र). देश में इस वक्त सांप्रदायिक तनाव का मौहल बिगाड़ने की खबरें हर जगह से आ रही हैं। इसी बीच मस्जिदों से लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान की आवाज को लेकर अब विवाद पैदा हो गया है। जिसके विरोध में हिंदू संगठन के लोग जगह-हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के अमरावती में सांसद नवनीत राणा ने  हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान नवनीत राणा पूरे दल-बल के साथ निकली थीं और सैंकड़ों महिलाएं उनके साथ थीं।

राजठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को दी खुली चुनौती
इधर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य सरकार को खुली चुनौती दी है कि अगर 3 मई तक  लाउडस्पीकर से अजान बंद  नहीं की गई तो वह  मस्जिदों के सामने लाउ़डस्पीकर से हनुमान चालीस का पाठ शुरू कर देंगे। अजान का शोर बंद करवा लीजिए नहीं तो हम भी इसी समय उनके सामने शोर करेंगे।

यह भी पढ़ें-राज ठाकरे की मनसे ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 3 मई को क्या कदम उठाएगी उद्धव ठाकरे सरकार
अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे 3 मई को क्या कदम उठाने वाली है। क्योंकि राज ठाकरे ने सरकार को आखिर खुली चुनौती जो दी है।  क्या वाकई राज ठाकरे वहीं करेंगे जो कह रहे हैं या फिर सरकार सख्त कदम उठाएगी।

कर्नाटक में भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग
बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक में भी हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि हाईकोर्ट ने भी ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई है। यह किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए लागू है। उन्होंने कहा था कि इस बारे में लोगों को समझाया जाएगा कि इसको लेकर किसी तरह का कोई विवाद ना हो।

लाउडस्पीकर से अजान मामले पर बोले साक्षी महराज- माइक पर आजान अनुचित, नहीं माना तो साथ में होगी हनुमान चालीसा

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी