
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े एक ड्रग मामले की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन प्रसाद को सतर्कता जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार एनसीबी की विजिलेंस टीम द्वारा जारी जांच में दावा किया गया है कि दोनों 'संदिग्ध गतिविधि' में शामिल थे। इसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया। विश्व विजय सिंह क्रूज ड्रग्स मामले के जांच अधिकारी थे, जबकि प्रसाद मामले में उनके डिप्टी थे। निलंबन का आधिकारिक कारण अभी पता नहीं चला है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें क्रूज ड्रग्स मामले में उनकी भूमिका के लिए निलंबित किया गया है या नहीं।
एनसीबी टीम के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों के बाद क्रूज ड्रग्स मामले सहित एनसीबी एसआईटी को पांच मामले स्थानांतरित किए गए थे। एक उप-महानिदेशक स्तर के अधिकारी के तहत एक सतर्कता जांच भी शुरू की गई, जिसमें सिंह और प्रसाद और तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े सहित कई अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए।
3 अक्टूबर को आर्यन खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार
आर्यन खान को एनसीबी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। मुंबई से गोवा के लिए रवाना होने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी के दौरान ड्रग प्रवर्तन एजेंसी ने 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम चरस और 22 एमडीएमए/एक्स्टसी गोलियां जब्त की गई थी। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से आर्यन खान समेत 18 अभी जमानत पर बाहर हैं।
यह भी पढ़ें- कुछ लोगों के लिए केंद्रीय विद्यालय के नियम नहीं बदल सकते, प्रवेश की आयु 6 से कम करने की मांग पर दिल्ली HC
अभिनेता के बेटे पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8सी, 20बी, 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि ड्रग केस में आर्यन खान को 26 दिन जेल में रहना पड़ा था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। 28 अक्टूबर को आर्यन को बंबई हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। वह 30 अक्टूबर को जेल से बाहर निकल पाए थे। इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई थी। नबाव मलिक ने कहा था कि आर्यन खान को बिना किसी दोष के परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही कई और नेताओं ने भी तीखी बयानबाजी की थी।
यह भी पढ़ें- डीजीसीए ने स्पाइसजेट के 90 पायलटों को बोइंग 737 उड़ाने से रोका, कहा- इन्हें फिर से ट्रेनिंग की जरूरत
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।