कौन हैं मुंबई NCB के नए जोनल डायरेक्टर अमित फक्कड़ गावटे, जिनके कंधों पर रहेगी हाईप्रोफाइल केस की जिम्मेदारी

Published : Apr 14, 2022, 10:02 AM ISTUpdated : Apr 14, 2022, 10:40 AM IST
कौन हैं मुंबई NCB के नए जोनल डायरेक्टर अमित फक्कड़ गावटे, जिनके कंधों पर रहेगी हाईप्रोफाइल केस की जिम्मेदारी

सार

एनसीबी मुंबई इस वक्त कई हाई-प्रोफाइल केस सुलझाने में जुटी है। ताजा मामला शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा है। उससे पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही मुंबई एनसीबी खासा चर्चाओं में रही है।

मुंबई : IRS अफसर अमित फक्कड़ गावटे (Amit Fakkad Ghawate) को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) का नया जोनल डायरेक्टर बनाया गया है। उन पर  हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस को सुलझाने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। इससे पहले  31 दिसंबर, 2021 को समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आईआरएस ऑफिसर विजेंद्र सिंह के पास इसका अतिरिक्त प्रभार था।


कौन हैं अमित फक्कड़ गावटे
अमित फक्कड़ गावटे 2008 बैच के  IRS अधिकारी हैं। अभी उनके पास एनसीबी बैंगलोर और एनसीबी चेन्नई का अतिरिक्त प्रभार है। वह 31 मई तक अतिरिक्त प्रभार के रूप में बैंगलोर जोनल यूनिट की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। इसके बाद मुंबई आएंगे और यहां का कार्यभार लेंगे। 

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान के बेटे से जुड़े ड्रग मामले की जांच करने वाले दो अधिकारी निलंबित, बताई जा रही यह वजह

NCB का एक्शन

इससे पहले बुधवार को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया। इस केस से जुड़े दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें चीफ इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद शामिल हैं। दोनों पर काम में लापरवाही और केस में गड़बड़ी का आरोप है। विश्‍व विजय सिंह क्रूज ड्रग्स मामले के जांच अधिकारी थे, जबकि आशीष रंजन प्रसाद मामले में उनके डिप्टी थे। 

इसे भी पढ़ें- Aryan Khan Drug case के चर्चित NCB officer Sameer Wankhede का तबादला, DRI दिल्ली में हुई वापसी

क्या है हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस मुंबई एनसीबी हैंडल कर रही है। एनसीबी जिस ताजा केस की जांच अभी कर रही है वह एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग का मामला है। आर्यन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर 2021 को को अरेस्ट किया था। करीब 26 दिनों तक जेल में रहने के बाद आर्यन को जमानत मिल सकी थी। यह वही केस था जिसमें एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को विवादों में ला दिया था।

इसे भी पढ़ें- Nawab Malik ने बिना शर्त मांगी माफी, बोले: Bombay HC की सुनवाई तक Sameer Wankhede पर नहीं करेंगे कोई कमेंट

इसे भी पढ़ें- Wankhede Vs Malik: नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका, वानखेड़े फैमिली के खिलाफ नहीं कर सकेंगे बयानबाजी

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी